सुबह का नाश्ता नहीं करेंगे तो शरीर में दिखेंगे ये अजीब बदलाव, वेट लॉस नहीं… उल्टा बढ़ेगा वजन, जानें क्यों

सुबह का नाश्ता दिन की सबसे अहम शुरुआत होती है. यह न सिर्फ हमारे शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है, बल्कि पूरे दिन के मेटाबॉलिज्म, मानसिक स्वास्थ्य और शरीर की कार्यक्षमता पर भी इसका असर पड़ता है. लेकिन अक्सर लोग वजन घटाने या जल्दीबाज़ी में नाश्ता स्किप कर देते हैं, जो एक बहुत ही गंभीर गलती हो सकती है. अगर आप भी सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं, तो धीरे-धीरे आपके शरीर में कुछ अजीब और नुकसानदायक बदलाव दिखने लगते हैं.

सबसे पहले बात करें एनर्जी लेवल की, तो नाश्ता स्किप करने से शरीर में थकावट, सुस्ती और लो एनर्जी महसूस होती है. रातभर के उपवास के बाद शरीर को सुबह पोषण की जरूरत होती है, ताकि दिमाग और शरीर ठीक से काम कर सके. लेकिन जब आप नाश्ता नहीं करते, तो शरीर को जरूरी ईंधन नहीं मिल पाता और आप आलसी महसूस करते हैं. इसके बाद आता है मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन. जब शरीर में ग्लूकोज़ का स्तर गिरता है, तो दिमाग को पर्याप्त एनर्जी नहीं मिलती. इसका सीधा असर मूड पर पड़ता है. आप गुस्सैल, चिड़चिड़े और तनावग्रस्त महसूस करने लगते हैं. इसके साथ ही फोकस और याददाश्त पर भी असर पड़ता है.

वजन बढ़ना भी नाश्ता न करने का आम परिणाम है. बहुत से लोग सोचते हैं कि नाश्ता छोड़ने से कैलोरी की कटौती होगी और वजन घटेगा, लेकिन असल में इसका उल्टा होता है. जब आप भूखे रहते हैं, तो दोपहर या रात के खाने में जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं, जिससे वजन बढ़ता है. साथ ही, बार-बार भूख लगने पर आप अनहेल्दी स्नैक्स या जंक फूड का सहारा लेने लगते हैं. इसके अलावा, पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है. सुबह नाश्ता न करने से एसिडिटी, कब्ज और गैस की समस्या हो सकती है. जब पेट खाली रहता है, तो उसमें एसिड जमा होता रहता है, जो बाद में पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है.

एक और गंभीर प्रभाव होता है ब्लड शुगर लेवल पर. डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए तो नाश्ता बहुत जरूरी है, क्योंकि सुबह का नाश्ता ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है. नाश्ता न करने से शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होता है, जिससे थकावट और कमजोरी महसूस हो सकती है. स्किन हेल्थ पर भी इसका असर देखने को मिलता है. जब शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिलता, तो त्वचा मुरझाई हुई और बेजान नजर आने लगती है. विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स की कमी के कारण पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और ड्रायनेस जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. अंत में, हॉर्मोनल असंतुलन भी हो सकता है. सुबह सही समय पर पोषण न मिलने से शरीर का बायोलॉजिकल रिद्म बिगड़ जाता है, जिससे हॉर्मोन का स्तर डिस्टर्ब हो सकता है और इसका असर पीरियड साइकिल, नींद और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. इसलिए सुबह का नाश्ता कभी भी स्किप न करें. चाहे हल्का ही खाएं, लेकिन पोषण से भरपूर जरूर हो.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *