MP में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठकर समोसे में मिलाकर पी शराब, Video Viral

रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक सार्वजनिक स्थान पर समोसे में मिलाकर शराब पीते हुए नजर आ रहा है। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म के अंदर यात्रियों के सामने घटी, जिससे रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

By ADITYA KUMAR

Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 06:47:12 PM (IST)

Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 06:47:12 PM (IST)

प्लेटफॉर्म पर बैठकर समोसे में मिलाकर पी शराब, Video Viral

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक सार्वजनिक स्थान पर समोसे में मिलाकर शराब पीते हुए नजर आ रहा है। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म के अंदर यात्रियों के सामने घटी, जिससे रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

समोसे को शराब में डुबाकर खाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पहले समोसा खा रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने बोतल से शराब निकालकर समोसे पर डालनी शुरू कर दी और फिर उसी में डुबोकर खाने लगा। यह दृश्य देख वहां मौजूद यात्री दंग रह गए, लेकिन किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं की।

रेलवे प्रशासन का कोई बयान नहीं

चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर हो रहा था, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP की जिम्मेदारी होती है कि ऐसे असामाजिक गतिविधियों को रोका जाए। रेलवे प्रशासन की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई है।

युवक पर कार्रवाई की मांग

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर रेलवे परिसर जैसे संवेदनशील और यात्रियों से भरे स्थान पर कोई युवक खुलेआम शराब पीता रहा और सुरक्षा कर्मियों की नजर तक नहीं पड़ी। वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *