इंदौर के कर्णावत होटल में मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR: खाने को लेकर ग्राहक और कर्मचारियों में विवाद; अपशब्द और धमकी देने के आरोप – Indore News

इंदौर के राऊ इलाके में कर्णावत होटल में कस्टमर और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो गया। यहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की है। जिसकी जांच की जा रह

.

राऊ पुलिस ने अभिषेक पुत्र केसरगिरी, निवासी सांवेर की शिकायत पर दिलीप पुत्र भगवान टाकिया, निवासी दिग्विजयनगर मल्टी, द्वारकापुरी और अरविंद पुत्र शंभु सिंह के खिलाफ मारपीट को लेकर केस दर्ज किया है। अभिषेक ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। रविवार रात वह कर्णावत होटल में खाना खाने गया था। जहां मैं बचा हुआ खाना डस्टबिन में डाल रहा था। इसी दौरान कर्मचारी मेरे पास आए और अपशब्द कहते हुए मारपीट कर दी।

वहीं, होटल में काम करने वाले कर्मचारी दिलीप टाकिया की ओर से अभिषेक और उसके साथियों पर मारपीट को लेकर केस दर्ज कराया गया है।

दिलीप ने बताया कि वह अपने साथी कर्मचारी अरविंद के साथ काम कर रहा था। उसी समय अभिषेक खाना टेबल पर गिराकर खा रहा था, जिससे आसपास के लोगों को खाना खाने में दिक्कत हो रही थी। इस पर दिलीप ने अभिषेक को सही तरीके से खाना खाने के लिए कहा। खाना खाकर वह चला गया, लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों को लेकर लौटा और अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने आकर बचाव किया। बाद में आरोपी धमकी देकर चले गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *