Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार 4 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में पूरे दिन तेजी देखने को मिली और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 418 अंकों की उछाल के साथ 81,018.72 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 भी 157.40 ऊपर चढ़कर 24,722.75 पर पहुंच गया. टाटा स्टील के शेयर में 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. अन्य मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बाजार में तेजी के पीछे ग्लोबल मार्केट में सुधार, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की खरीदारी में बढ़ोतरी और घरेलू आर्थिक संकेतकों में मजबूती है.
इन शेयरों में आई तेजी
बाजार में टॉप गेनर टाटा स्टील रहा, जिसके शेयरों में 4.31 प्रतिशत की तेजी आई. इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 3.55 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन में 3.24 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.53 प्रतिशत, और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 2.39 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई.
जिन शेयरों में गिरावट देखी गई:
सबसे अधिक नुकसान पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन को हुआ, जिसके शेयर 1.01 प्रतिशत तक लुढ़क गए. इसके बाद एचडीएफसी बैंक में 0.99 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 0.60 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.25 प्रतिशत, और आईटीसी के शेयर में 0.04 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
ब्रोकिंग फर्म जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि मेटल और ऑटो सेक्टर के शानदार प्रदर्शन के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी डॉलर की कमजोरी, तिमाही नतीजों में सुधार और ऑटो सेल्स में वृद्धि ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
.