Jobs: CISF की नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, आने वाली हैं 58,000 नई नौकरियां

Last Updated:

CISF Jobs, Sarkari Naukri: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी का ख्‍वाब देख रहे हैं तो तैयार हो जाइए.

Govt Jobs, Jobs, jobs news, Sarkari Naukri, CISF, cisf jobs: सीआईएसएफ में वैकेंसी.

हाइलाइट्स

  • CISF में भर्ती होंगे 58000 जवान.
  • 3000 जवानों से शुरू हुई थी CISF.
  • हर साल करीब 14,000 वैकेंसी.
CISF Jobs, Sarkari Naukri: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में अगले पांच सालों में 58,000 नए जवानों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है.ये नौकरियां उन लोगों के लिए गेमचेंजर हो सकती है जो सरकारी जॉब का सपना देख रहे हैं.आइए जानते हैं कि ये भर्तियां क्यों हो रही है और आप इसमें कैसे फिट बैठ सकते हैं?

CISF Vacancy 2025: कितनी भर्तियां और कहां जाएंगे?

राष्ट्रपति ने 22 जुलाई 2025 को CISF की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 2.2 लाख करने की मंजूरी दी है.अभी फोर्स में 1.62 लाख जवान हैं तो बाकी 58,000 की जगह खाली है.हर साल करीब 14,000 लोग भर्ती होंगे.ये नए जवान हवाई अड्डों, बंदरगाहों, थर्मल पावर प्लांट्स, न्यूक्लियर साइट्स, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स और जम्मू-कश्मीर के जेलों जैसे बड़े-बड़े ठिकानों पर तैनात होंगे.

CISF Jobs News: क्यों हो रही हैं ये भर्तियां?

गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ जैसे माओवादी प्रभावित राज्यों में नक्सल गतिविधियां खत्म करने का प्लान बनाया है.पिछले 10 सालों में LWE हिंसा काफी कम हुई.2013 में 10 राज्यों के 126 जिले प्रभावित थे जो 2024 में घटकर 38 रह गए.अब इन इलाकों में औद्योगिक हब बनने की उम्मीद है तो सुरक्षा बढ़ाने के लिए CISF को मजबूत करना जरूरी है.एक अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे माओवाद कम होगा.नए कारखाने और प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे तो जवान चाहिए ही.

CISF Story: 3000 जवानों से शुरू हुई थी CISF

CISF की शुरुआत 1969 में 3,000 जवानों के साथ हुई थी जो अब 359 जगहों की सुरक्षा करती है.पिछले साल इसे संसद भवन, अयोध्या एयरपोर्ट, हजारीबाग का कोल माइनिंग प्रोजेक्ट, पुणे का ICMR-NIV, बक्सर और एटा के थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स और मंडी का ब्यास सतलज लिंक प्रोजेक्ट जैसे 7 नए ठिकानों पर भेजा गया.अगले 5 साल में ये और बड़ा होने वाला है.ये भर्ती न सिर्फ सुरक्षा बढ़ाएगी, बल्कि माओवाद प्रभावित इलाकों में नौकरियां और तरक्की भी लाएगी.तो अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आने वाली भर्ती का इंतजार करें और फिजिकली फिट रहें.

CISF Jobs Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

अभी तक ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है, लेकिन CISF भर्तियों में आमतौर पर 10वीं या 12वीं पास युवाओं को मौका मिलता है. आपको फिजिकल टेस्ट पास करना होगा.मेडिकल फिट होना चाहिए और एक लिखित एग्जाम भी देना पड़ेगा.उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.एज में SC/ST और OBC को कुछ छूट मिल सकती है. अगर आप हेल्दी हैं.मेहनत करना चाहते हैं और देश की सुरक्षा में हाथ बंटाना चाहते हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

Jobs: CISF की नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, आने वाली हैं 58,000 नई नौकरियां

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *