चेहरे पर लाना है नेचुरली ग्लो? इस जादुई पौधों को घर में लगाएं, फोड़े-फुंसी हो जाएंगे गायब

Last Updated:

International Herb Day: पतंजलि पलामू ने 4 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय जड़ी बूटी दिवस पर 4000 से अधिक औषधीय पौधे वितरित किए. प्रमोद कुमार ने बताया कि एलोवेरा, आंवला, गिलोय जैसे पौधे सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए फायदे…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • घृत कुमारी सौंदर्य प्रसाधन के लिए प्रसिद्ध है
  • पतंजलि पलामू ने 4000 से अधिक पौधे वितरित किए
  • औषधीय पौधे घर में लगाना बेहद फायदेमंद है
पलामूः घृत कुमारी एक ऐसा पौधा जो कि सौंदर्य प्रसाधन के लिए जाना जाता है. इस पौधे के रोजाना इस्तेमाल करने से सौंदर्य में बढ़ोतरी होती है. आज हम इसी के बारे में बताने वाले है. इस पौधे के रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की खूबसूरती में इजाफा होता है. मगर क्या आप जानते है इस पौधे के बारे में? अगर नहीं तो आइए जानते है.
दरअसल, 4 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान पतंजलि पलामू के द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लगभग 4000 से अधिक जड़ी बूटी वाले पौधे का वितरण किया गया. मौके पर आयोजकों ने बताया कि आज के समय में घर के आस पास जड़ी बूटी पौधे को लगाना बेहद फायदेमंद होता है.

घृत कुमारी बेहद फायदेमंद
प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान लगभग 22 प्रकार के पौधों का वितरण किया गया. जिसमें आंवला, गिलोय, मीठा नीम, एलोवेरा, महोगनी समेत कई तरह के जड़ी बूटी वाले पौधों का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि एलोवेरा जिसे घृत कुमारी के नाम से जाना जाता है. ये सुंदरता निखारने के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होता है. इसके साथ साथ यह पौधा फोड़े, फुंसी को ठीक करने में भी काम आता है. इसके इस्तेमाल करने से चेहरे पर किसी तरह का कोई समस्या नहीं होता है.

औषधीय पौधे लगाने के फायदे
आगे कहा की घर में औषधीय पौधा लगाना इसीलिए भी जरूरी है. चूंकि कई तरह के बीमारी को ठीक किया जा सकता है. यूं कहें तो जिन बीमारी के लिए आप दवाओं का सेवन करते है. इसके लिए आप जड़ी बूटी वाले पौधों का इस्तेमाल कर सकते है. जैसे कि आप गिलोय का पौधे से बुखार ठीक करने में इस्तेमाल कर सकते है. इससे कई तरह के बुखार या बीमारी को ठीक किया जा सकता है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homelifestyle

चेहरे पर लाना है नेचुरली ग्लो? इस जादुई पौधों को घर में लगाएं, फोड़े-फुंसी भी

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *