अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और मेडिकल या टेक्निकल फील्ड से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 2025 में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे. उम्मीदवार यहां दिए गए तरीके के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह तय समय सीमा के अंदर ही भर्ती के लिए आवेदन कर लें.
किन पदों पर निकली है भर्ती?
इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स, जूनियर फार्मासिस्ट, एएनएम, लैब असिस्टेंट, फूड सेफ्टी ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, और जूनियर सर्जिकल असिस्टेंट जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ये पद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग सहित अन्य विभागों में भरे जाएंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19,900 से लेकर 81,100 तक की सैलरी मिलेगी. सैलरी पद के ग्रेड पे और लेवल के अनुसार अलग-अलग होगी. साथ ही केंद्र सरकार के नियमानुसार डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
- स्टाफ नर्स: GNM (जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी) या B.Sc नर्सिंग पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- जूनियर फार्मासिस्ट: फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए.
- एएनएम: एएनएम कोर्स पास उम्मीदवार ही पात्र हैं.
- लैब असिस्टेंट/ रेडियोग्राफर/ टेक्नीशियन: संबंधित फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री जरूरी है.
- फूड सेफ्टी ऑफिसर: फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या फार्मेसी जैसी किसी मान्यता प्राप्त विषय में ग्रेजुएशन जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
JKSSB द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. कुछ तकनीकी पदों के लिए स्किल टेस्ट भी हो सकता है. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग (SC/ST/PH/EWS) के लिए 400 रुपये शुल्क है. ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी एसएससी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 की पूरी जानकारी, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि की जानकारी जल्द ही बोर्ड द्वारा साझा की जाएगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल या रविंद्र जडेजा, किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? जान लें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.