मोगरा के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल? करें ये काम.. सुगंध से गमक उठेगा पूरा घर, सालभर रहेगा हरा-भरा

Last Updated:

Mogra flowers: मोगरा के फूल आपके घरों की सुंदरता को चार-चांद लगा सकते हैं. ऐसे में आप जहां भी इनको रखें, वहां पर धूप आना चाहिए. मोगरा के फूल के लिए गोबर-खाद भी रामबाण है. अगर आप फूल के गमले में नीम, खली, रेत और वर्मी कम्पोस्ट खाद मिलाकर प्रयोग करेंगे तो तेजी से पौधे का विकास होगा. 

बारिश के मौसम में मोगरा फूल की खुश्बू लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. घरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही भीनी खुश्बू के लिए अपने बालकनी और बगीचों में लगाते हैं. हालांकि, कई बार देखभाल नहीं होने की वजह से पौधे में दिक्कत आने लगती है.

jacimine flower

अगर आपके यहाँ मोगरा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो आपको यह घरेलू नुस्खे आजमाने की जरूरत है. इससे आपके पौधे में ढेरों फूल आ जाएंगे और आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.

best trick mogra flower

मोगरा के फूल आपके घरों की सुंदरता को चार-चांद लगा सकते हैं. ऐसे में आप जहां भी इनको रखें, वहां पर धूप आना चाहिए. धूप भी फूल खिलने में मदद करता है और पौधे का तेजी से विकास होता है.

flowers tips

मोगरा के फूल के लिए गोबर-खाद भी रामबाण है. अगर आप फूल के गमले में नीम, खली, रेत और वर्मी कम्पोस्ट खाद मिलाकर प्रयोग करेंगे तो तेजी से पौधे का विकास होगा और खूब फूल खिलेंगे.

tips and tricks

हर महीने में एक बार गुड़ाई करने के बाद खाद डालने से पौधे का विकास तेजी से होता है. यह खाद पौधे को सबसे ज्यादा पसंद होती है. यह पौधे को बढ़ाती है और फूल भी अत्यधिक लगते हैं.

flower best horticulture

मोगरा के पौधे की पुरानी सुखी और पीली हो चुकी पत्तियों को समय-समय पर हटाते रहना चाहिए. वहीं, फूलों के सूखने के बाद उनकी डंडी को भी काट देना चाहिए. इससे नई टहनियां निकलती है और ज्यादा से ज्यादा फूल खिलते हैं.

1

घर पर ही आप एक चम्मच एप्सम साल्ट को एक लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करना चाहिए. इससे पौधे की हरियाली बनी रहती है. इन घरेलू टिप्स का प्रयोग करके आप मोगरा के पौधे का विकास कर सकते हैं और फूलदार भी बना सकते हैं.

homelifestyle

मोगरा के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल? करें ये काम.. सुगंध से गमक उठेगा पूरा घर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *