राधानगर बीच, अंडमान: चमकती सफेद रेत और क्रिस्टल-क्लियर पानी वाला ये बीच एशिया के सबसे सुंदर बीचों में गिना जाता है. यहां की शांति और प्राकृतिक खूबसूरती सन बाथिंग को एक मेडिटेटिव एक्सपीरियंस बना देती है.

अगोंडा बीच, गोवा: अगर आप गोवा की भीड़ से बचते हुए बीच का मजा लेना चाहते हैं तो अगोंडा परफेक्ट है. यहां सूरज की गर्मी और रेत की ठंडी ठंडी छुअन आपके दिन को बना देगी.

वर्कला बीच, केरल: वर्कला का क्लिफ व्यू और नीचे फैला अरब सागर का नजारा इसे यूनिक बनाता है. यहां का शांत वातावरण और समुद्री हवा सन बाथ का मजा दोगुना कर देती है.

कोवलम बीच, केरल: कोवलम बीच का लैमन-शेप बाउंडरी और शांत लहरें इसे एक आइडियल सन बाथ डेस्टिनेशन बनाती हैं. यहां का माहौल इतना रिलैक्सिंग है कि वक्त थम सा जाता है.

तर्कारली बीच, महाराष्ट्र: मालवण के पास बसा तर्कारली बीच अपनी साफ-सुथरी रेत और कमर्शियलाइज़ेशन से दूर शांत वाइब्स के लिए जाना जाता है. यहां लेटकर धूप सेंकना एक अलग ही सुख देता है.

ओरोविले बीच, पुडुचेरी: फ्रेंच टच और आध्यात्मिकता का परफेक्ट मिक्स है ओरोविले. यहां के बीच पर धूप में बैठकर किताब पढ़ना और बस समंदर को देखना, एक थेरेपी जैसा लगता है.

गोपालपुर-ऑन-सी, ओडिशा: पूर्वी भारत का ये कम-ज्ञात बीच शानदार सनराइज़ और शांत माहौल के लिए मशहूर है. यहां की खुली जगहें और शांतिपूर्ण वातावरण इसे सन बाथ लवर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
Published at : 04 Aug 2025 02:20 PM (IST)
ट्रैवल फोटो गैलरी
.