Tips And Tricks: गुड़ में छिपा सेहत का सीक्रेट…सोने से पहले अपनाएं ये देसी ट्रिक, बीमारियों होंगी छूमंतर

Last Updated:

Tips And Tricks: रात को सोने से पहले गुड़ का टुकड़ा और गर्म पानी का सेवन सेहत के लिए लाभकारी है. यह पथरी की समस्या को कम करने, जोड़ों के दर्द में आराम देने और पाचन शक्ति सुधारने में मदद करता है. यह सरल देसी नुस्खा शरीर को ऊर्जा और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी देता है.

भारतीय रसोई में गुड़ को सिर्फ मिठास का स्रोत नहीं बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर एक नेचुरल दवा के रूप में भी जाना जाता है. खासकर जब गुड़ को रात में सोने से पहले गर्म पानी के साथ लिया जाए, तो यह कई स्वास्थ्य समस्याओं को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकता है. आयुर्वेदाचार्यों की मानें तो यह नुस्खा पथरी की समस्या, एसिडिटी और गठिया जैसी परेशानियों में बहुत ही कारगर साबित होत.

news 18

पथरी के लिए फायदेमंद<br />पथरी यानी किडनी स्टोन आजकल बेहद आम समस्या बन चुकी है. गुड़ में मौजूद पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे तत्व शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. जब इसे गर्म पानी के साथ लिया जाता है.

news 18

यह शरीर के भीतर जमा अतिरिक्त कैल्शियम और मिनरल्स को घोलने में मदद करता है, जिससे पथरी धीरे-धीरे टूटकर यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाती है. यह एक नेचुरल डिटॉक्स का काम करता है और बिना किसी साइड इफेक्ट्स के राहत देता है.

news 18

जोड़ों के दर्द में आराम<br />जोड़ों के दर्द या गठिया से परेशान लोगों के लिए भी यह घरेलू नुस्खा किसी वरदान से कम नहीं है. गुड़ में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और मिनरल्स हड्डियों को मजबूती देते हैं और सूजन कम करते हैं. रात में सोने से पहले गर्म पानी के साथ इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्माहट देता है, जिससे सुबह के समय अकड़न या दर्द में राहत मिलती है.

news 18

सीने की जलन से राहत<br />आजकल की अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान की वजह से सीने में जलन यानी एसिडिटी की समस्या आम हो गई है. गुड़ का सेवन पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और पेट में बनने वाले एसिड को कंट्रोल करता है. गर्म पानी के साथ लेने से यह पेट को ठंडक देता है और एसिड को न्यूट्रलाइज करता है, जिससे नींद में खलल नहीं पड़ता और पेट हल्का महसूस होता.

news 18

<br />रोज रात सोने से 15 मिनट पहले एक चुटकी (करीब 5-10 ग्राम) गुड़ लें और गुनगुने पानी के साथ सेवन करें. ध्यान रखें कि गुड़ ताजा और ऑर्गेनिक हो, जिससे इसके औषधीय गुण बरकरार रहें.

news 18

नुस्खा बेहद सरल है, लेकिन जिन लोगों को डायबिटीज है या जिन्हें डॉक्टर ने मीठा खाने से मना किया है, वे पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें.

homelifestyle

Tips And Tricks: गुड़ में छिपा सेहत का सीक्रेट…गुड़ और गर्म पानी का कमाल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *