Share Market: शेयर मार्केट की गिरावट पर ब्रेक, 244 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 24000 के पार

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. एक तरफ बीएसई सेंसेक्स 244 अंक चढ़कर 80844 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 65 अंकों की तेजी के साथ 24630 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आ रहा है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 परसेंट और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 परसेंट की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

इसी के साथ लग रहा है कि भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई गिरावट पर ब्रेक लगा है. गिफ्ट निफ्टी से भी आज मार्केट के पॉजिटिव शुरुआत होने के संकेत मिल रहे थे, जो 0.37 परसेंट की बढ़त के साथ 24,680 के ऊपर कारोबार कर रहा था.

आज इन बातों पर रहेगी निवेशकों की नजर 

आज कारोबार के दौरान निवेशक वैश्विक तेल की कीमतों, बाजार में घरेलू और विदेशी फंड के फ्लो और बैंकिंग, एफएमसीजी और एनर्जी जैसे सेक्टर्स पर नजर रखेंगे. बड़ी कंपनियों से किसी भी नए अपडेट से बाजार का मूड बदल सकता है. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1 अगस्त को बाजार में गिरावट आई थी. इस दिन सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 परसेंट गिरकर 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 203 अंक या 0.82 परसेंट फिसलकर 24,565.35 पर बंद हुआ था.

टॉप गेनर्स और लूजर्स में ये शामिल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में टाटा स्टील (1.63 परसेंट ऊपर), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (1.51 परसेंट), बजाज फिनसर्व (1.11 परसेंट), एशियन पेंट (1.09 परसेंट) और टाइटन (1.03 परसेंट) शामिल रहे. 

हालांकि, सात कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही हैं, इनमें इंफोसिस (0.53 परसेंट नीचे), एचसीएल टेक (0.35 परसेंट नीचे), टेक महिंद्रा (-0.47 परसेंट), इटरनल (-0.20 परसेंट), सन फार्मा (-0.13 परसेंट) और एक्सिस बैंक (0.02परसेंट) शामिल हैं. 

एशियाई बाजार का रूख

सोमवार को एशिया-प्रशांत बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही, जिसमें जापान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में निक्केई 225 में 2 परसेंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स में भी लगभग 2 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. इसके विपरीत, दक्षिण कोरिया के बाजारों में मामूली बढ़त देखी गई. कोस्पी 0.15 परसेंट और कोस्डैक 0.5 परसेंट तक चढ़ा. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.2 परसेंट की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. 

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट 

आर्थिक मंदी के नए संकेतों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के चलते 1 अगस्त को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 542 अंक या 1.23 परसेंट गिरकर 43,588.58 पर बंद हुआ. यह 13 जून के बाद से इसकी सबसे बड़ी गिरावट है. एसएंडपी 500 1.6 परसेंट गिरकर 6,238.01 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 2.24 परसेंट गिरकर 20,650.13 पर बंद हुआ, जो 21 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट थी. 

 

ये भी पढ़ें: 

NSDL IPO में दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए ‘गुड न्यूज’, GMP में आया तगड़ा उछाल; ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *