Friendship Day 2025 : शनाया-सुहाना-नव्या-अनन्या! बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर! जानिए क्यों है इनकी दोस्ती इतनी खास

Friendship Day 2025: बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड में अगर किसी गर्ल गैंग की दोस्ती सबसे ज्यादा रियल, रिलेटेबल और रिफ्रेशिंग लगती है, तो वो है- शनाया, सुहाना, नव्या और अनन्या की चौकड़ी! इनका याराना सिर्फ फोटोशूट या पार्टीज़ तक सीमित नहीं है, बल्कि ये चारों एक-दूसरे की लाइफलाइन हैं. कभी मस्तीभरे चैट्स, कभी दिल से दिल की बातें, तो कभी एक-दूसरे को बिना जज किए सुनना– यही है इनकी बॉन्डिंग का रियल मंत्र. ‘Ananya’s Fans’ नाम का इनका चैट ग्रुप हो या सोशल मीडिया पर प्यार भरे कमेंट्स, हर जगह झलकता है फ्रेंडशिप गोल्स वाला ये कनेक्शन!

फ्रेंडशिप डे पर इन चारों की की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें सिर्फ चार चेहरों की मुस्कान ही नहीं, सालों की दोस्ती, अटूट बॉन्ड और बिन कहे समझने वाली केमिस्ट्री भी नजर आती है. इनकी दोस्ती की सबसे बड़ी बात ये है कि यहां कोई स्टारडम की हवा नहीं है.

चारों एक-दूसरे की बातों पर हंसती हैं, बिन जजमेंट के बातें शेयर करती हैं और हर जरूरी मोड़ पर एक-दूसरे के साथ खड़ी होती हैं. इतना ही नहीं, इनका एक प्राइवेट ग्रुप चैट भी है जिसका नाम है – ‘Ananya’s Fans’! नाम सुनकर मुस्कुराहट आना लाज़मी है, लेकिन यही इनकी दोस्ती को स्पेशल बनाता है – नो ईगो, नो ड्रामा, सिर्फ प्यार और मस्ती!

चार लड़कियां, चार अलग-अलग दुनिया- लेकिन दिल एक!
सुहाना खान
जो शाहरुख खान की बेटी हैं, लेकिन खुद भी एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी रखती हैं. टीओटी के मुताबिक, अनन्या का कहना है कि सुहाना बेहद सेंसिटिव है और दूसरों की फीलिंग्स को गहराई से समझती है. यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. शनाया कपूर संजय कपूर की बेटी हैं जो क्लियर माइंडेड और इंडिपेंडेंट पर्सनैलिटी की मालकीन हैं. जब वो कोई डिसीजन लेती है, तो उसमें डाउट नहीं करती. पूरी मेहनत से जुट जाती है.

नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन सोशल इंटरप्रेन्योरशिप और पॉडकास्ट के ज़रिए अपनी पहचान बना रही है. स्मार्ट, थॉटफुल और गहराई से सोचने वाली नव्या ग्रुप की ‘सीरियस-स्मार्ट’ दोस्त है. वही अनन्या पांडे पूरी टुकड़ी की एनर्जी हैं. वो हमेशा सबके चेहरे पर स्माइल ला देती है. शायद इसी वजह से उनके ग्रुप का नाम भी उन्हीं के नाम पर है.

बिना जजमेंट, सिर्फ जेनुइन दोस्ती
इस इंडस्ट्री में जहां कॉम्पिटिशन हर कोने में है, वहां इन चारों की दोस्ती एक पॉजिटिव एग्ज़ाम्पल है. कोई किसी से आगे या पीछे नहीं, बल्कि हर कोई एक-दूसरे की चीयरलीडर है. कभी लंदन की कैफे डेट, तो कभी मुंबई में हाउस पार्टीज़, इनकी हर मीटिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाती है. और हां, इनकी दोस्ती कैमरों तक सीमित नहीं. ये बर्थडे पर साथ होती हैं, दिल टूटने पर कंधा देती हैं और नई शुरुआतों पर सबसे पहले मोटिवेट करती हैं.

क्यों है ये दोस्ती आज की जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन?
इनका यह कहना है कि ये दोस्ती दिखावे से नहीं, समझ से बनी है. यहां फॉलोअर्स नहीं, फीलिंग्स की बात होती है. यही वजह है कि ये ‘बॉलीवुड गर्ल गैंग’ सिर्फ स्टार किड्स नहीं, बल्कि बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर बन गई हैं. अगर आप भी ऐसी रियल, नो-फेकनेस वाली दोस्ती की तलाश में हैं, तो इन चारों से सीखिए– जहां फेम और फैशन के बीच भी दिल की बात सबसे ऊपर है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *