पंजाब सरकार ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) के 2000 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. यह भर्ती स्कूल शिक्षा निदेशालय (DSE), पंजाब की ओर से की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssapunjab.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास DPED या CPED जैसे किसी भी फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए. खास बात यह है कि डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही 10वीं में पंजाबी भाषा विषय होना अनिवार्य है.
आयु सीमा कितनी है?
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
सैलरी कितनी मिलेगी?
चयनित उम्मीदवारों को पहले तीन साल की प्रोबेशन अवधि में 29,200 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी. इसके बाद सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी और भत्ते मिलेंगे.
आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य वर्ग और अन्य वर्गों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये तय की गई है.
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा और पंजाबी भाषा का क्वालिफाइंग टेस्ट होगा. इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में क्या-क्या पूछा जाएगा?
लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग एबिलिटी, पेडोगॉजी और टीचिंग एप्टीट्यूड, फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी और इंग्लिश भाषा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी.
आवेदन कैसे करें?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.