Last Updated:
काजल हर लड़की की मेकअप किट का अहम हिस्सा है, लेकिन यह फैलने की समस्या देता है. इसे रोकने के लिए आंखों की सफाई, प्राइमर, वाटरप्रूफ काजल और पाउडर का उपयोग करें. दिन में आंखों को बार-बार न छुएं.
<br />काजल हर लड़की की मेकअप किट का सबसे ज़रूरी हिस्सा होता है. ये आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाता है, लेकिन एक परेशानी हमेशा रहती है – कुछ घंटों बाद काजल फैल जाता है और आंखों के नीचे काले घेरे जैसा नजर आता है. खासकर गर्मी या उमस वाले मौसम में तो यह समस्या और बढ़ जाती है. अगर आप भी दिनभर परफेक्ट काजल लुक चाहती हैं, तो सिर्फ लगाने से बात नहीं बनेगी, बल्कि कुछ छोटी-छोटी बातें ध्यान रखनी होंगी.

सबसे पहले करें आंखों की सफाई- काजल लगाने से पहले यह जरूरी है कि आपकी आंखों के आसपास की स्किन साफ और ऑयल-फ्री हो. अगर स्किन पर पहले से ही ऑयल या क्रीम लगी होगी, तो काजल जल्दी फैलने लगेगा. इसके लिए किसी अच्छे फेस वाइप या कॉटन पैड से आंखों को अच्छी तरह साफ करें. चाहें तो हल्का सा टोनर या गुलाब जल भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

लगाएं थोड़ा सा प्राइमर या कंसीलर- काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा प्राइमर या कंसीलर लगाने से बहुत फायदा होता है. इससे स्किन स्मूद हो जाती है और काजल लंबे समय तक अपनी जगह पर टिका रहता है. अगर आपके पास प्राइमर नहीं है, तो टैल्कम पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

हमेशा वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ काजल चुनें<br />काजल खरीदते समय ध्यान रखें कि वह वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ हो. ऐसे काजल पसीने या पानी से जल्दी नहीं फैलते. आजकल बाजार में बहुत सारे ऐसे काजल मिलते हैं जो 10 से 12 घंटे तक टिके रहते हैं. चाहें तो जेल-बेस्ड या पेंसिल फॉर्म वाला काजल भी ट्राई कर सकती हैं.

जल लगाने के बाद सेट करें पाउडर से<br />जब आप काजल लगा लें, तो उसकी लाइन के नीचे हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगा लें. इससे स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल अब्जॉर्ब हो जाता है और काजल जगह से नहीं हिलता. यह ट्रिक खासतौर पर तब काम आती है जब आपको पूरे दिन बाहर रहना होता है या शादी/पार्टी में जाना हो.

नीचे की वॉटरलाइन के बाहर काजल न लगाएं<br />कई लोग काजल को आंखों की वॉटरलाइन के नीचे की स्किन पर भी फैला देते हैं, जिससे वह जल्दी स्मज हो जाता है. कोशिश करें कि काजल केवल वॉटरलाइन पर ही लगाएं और ज्यादा बार न रगड़ें. अगर नीचे स्मोकी इफेक्ट चाहिए, तो पहले हल्का सा काजल लगाएं और फिर ब्रश या कॉटन से ब्लेंड करें.

दिन में आंखों को बार-बार न छुएं<br />अक्सर हम अनजाने में दिनभर आंखों को रगड़ते रहते हैं, जिससे काजल फैल जाता है. इस आदत से बचें. साथ ही जब भी आंखों में खुजली हो या पसीना आ जाए, तो हल्के हाथ से टिशू या रुमाल से पोछें, ना कि रगड़ें.
.