Most Common Password: आज के डिजिटल युग में पासवर्ड हमारी ऑनलाइन सुरक्षा की पहली और सबसे अहम दीवार है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि लाखों लोग अब भी ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्हें हैकर चुटकियों में तोड़ सकते हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 76,000 से ज्यादा लोग एक ऐसा पासवर्ड यूज कर रहे हैं जिसे कोई भी हैकर सिर्फ एक सेकंड में क्रैक कर सकता है.
सबसे कमजोर पासवर्ड का खुलासा
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स के मुताबिक, यह पासवर्ड इतना आम और अनुमान लगाने में आसान है कि इसे “सबसे कमजोर पासवर्ड” की सूची में शीर्ष स्थान पर रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हजारों लोग अब भी “123456” जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह के पासवर्ड को हैकर ब्रूट-फोर्स या डिक्शनरी अटैक जैसी तकनीकों से तुरंत हैक कर सकते हैं.
क्यों है इतना खतरनाक?
आसान पासवर्ड का मतलब है, हैकर के लिए आसान एंट्री. अगर आपका पासवर्ड अनुमान लगाना आसान है तो साइबर अपराधी आपके ईमेल, सोशल मीडिया, बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग अकाउंट तक पहुंच सकते हैं.
तेज़ क्रैकिंग टाइम: साधारण पासवर्ड को क्रैक करने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है.
ऑटोमेटेड टूल्स: हैकर आजकल ऐसे ऑटोमेटेड टूल्स का इस्तेमाल करते हैं जो लाखों पासवर्ड को पलक झपकते आज़मा सकते हैं.
डेटा ब्रीच का खतरा: एक बार पासवर्ड लीक होने पर आपके सभी अकाउंट्स खतरे में आ सकते हैं.
भारतीय यूजर्स क्यों कर रहे हैं ये गलती?
भारतीय यूजर्स अक्सर आसान पासवर्ड इसलिए चुनते हैं ताकि उन्हें याद रखना आसान हो. “123456”, “password”, “india123” या “abcd1234” जैसे पासवर्ड जल्दी टाइप होते हैं और भूलते नहीं, लेकिन यही सुविधा आपके लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकती है.
सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाएं?
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स देते हैं:
- पासवर्ड कम से कम 12–16 कैरेक्टर का होना चाहिए.
- बड़े अक्षर (A-Z), छोटे अक्षर (a-z), नंबर और स्पेशल सिंबल (!, @, #, $) मिलाकर पासवर्ड बनाएं.
- नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर पासवर्ड में न डालें.
- मजबूत और अलग-अलग अकाउंट के लिए यूनिक पासवर्ड याद रखने के लिए पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें.
- जहां संभव हो, वहां 2FA जरूर ऑन करें ताकि पासवर्ड लीक होने पर भी अकाउंट सुरक्षित रहे.
यह भी पढ़ें:
क्या है गूगल का नया इंटरैक्टिव 3D AI मॉडल? जानें कैसे करेगा आपके सारे काम आसान
.