तुर्की में 6.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप, धूल चाट गईं इमारतें, 200 km दूर तक महसूस हुए झटके

Last Updated:

Turkey Earthquake News: तुर्की में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मैग्नीट्यूड थी और झटकों ने इमारतों की नींव हिला दी. भूकंप का केंद्र तो सिंदिरगी में था, लेकिन इससे 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल तक घटके महसूस किए गए.

तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे करीब एक दर्जन इमारतें ढह गईं. भूकंप का केंद्र सिंदिरगी था और इसके झटके लगभग 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल शहर तक महसूस किये गये, जहां की आबादी 1.6 करोड़ से अधिक है.

Earthquake, Earthquake hits Turkey, 6 magnitude Earthquake hits Turkey, dozen buildings collapsed in turkey

भूकंप के चलते 81 साल की एक महिला की मौत हो गई. सिंदरगी में मलबे से महिला को बाहर निकाला जा रहा था, हालांकि बाहर आते ही उसकी मौत हो गई. 16 बिल्डिगें गिर गई हैं और 29 से ज्यादा लोग इसमें जख्मी हो गए हैं.

Earthquake, Earthquake hits Turkey, 6 magnitude Earthquake hits Turkey, dozen buildings collapsed in turkey

एक अधिकारी ने बताया कि इन इमारतों के ढहने से इनके मलबे में कम से कम दो लोग फंस गए हैं. सिंदिरगी के महापौर सेरकन साक ने तुर्की के सामचार पत्र हैबरटर्क को बताया कि कस्बे में भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं और यहां से 4 लोगों को बचा लिया गया है.

Earthquake, Earthquake hits Turkey, 6 magnitude Earthquake hits Turkey, dozen buildings collapsed in turkey

बचावकर्मी इमारतों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पास के गोलकुक गांव में भी कई घर ढह गए. गांव में एक मस्जिद की मीनार भी गिर गई.

Earthquake, Earthquake hits Turkey, 6 magnitude Earthquake hits Turkey, dozen buildings collapsed in turkey

तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद कई कम तीव्रता के झटके महसूस किये गये, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 थी.

Earthquake, Earthquake hits Turkey, 6 magnitude Earthquake hits Turkey, dozen buildings collapsed in turkey

एजेंसी ने नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने का आग्रह किया. तुर्की भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. तुर्की में साल 2023 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से अधिक लोग मारे गए थे. (All Photos Credit- Reuters)

homeworld

तुर्की में जब डोली धरती, तो कैसे धूल चाट गईं इमारतें, देखिए भूकंप की भयावह तस्

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *