Last Updated:
Tara Sutaria net worth : इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में 6 साल पहले डेब्यू किया था, लेकिन एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. फिर भी ये एक्ट्रेस लैविश लाइफस्टाइल जीती है और उस बिल्डिंग में रहती है. जानिये कहां से कमाई होती है और नेटवर्थ क्या है.
19 नवंबर 1995 को एक गुजराती परिवार में जन्मी तारा सुतारिया एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय और बैले डांसर हैं और सात साल की उम्र से ही पेशेवर गायिका रही हैं. टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले, उन्होंने डिज्नी चैनल पर वीडियो जॉकी (VJ) के रूप में काम किया था.

तारा सुतारिया का सफर : तारा ने डिज्नी चैनल के दो सबसे प्रसिद्ध सिटकॉम, ‘द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ और ‘ओए जस्सी’ में 2012 और 2013 में अभिनय किया. अपने डेब्यू के बाद, उन्होंने ‘हीरोपंती 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘मरजावां’, ‘तड़प’ जैसी फिल्मों के साथ खुद को एक उभरती हुई फिल्म स्टार के रूप में स्थापित किया. हालांकि, उनकी फिल्में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं रही हैं, लेकिन वह अपनी आकर्षक स्क्रीन-प्रेजेंस और बेहतरीन स्टाइल के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रहती हैं.

तारा सुतारिया की आलीशान जिंदगी : तारा सुतारिया एक शानदार जीवन जीती हैं. मुंबई के पॉश इलाके में उनका आलीशान घर है और वे अक्सर विदेशी छुट्टियों पर जाती हैं. अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ अपनी पसंदीदा चीजों की झलकियां शेयर करती रहती हैं. तारा सुतारिया बांद्रा के पाली हिल्स में आनंद हाउस में रहती हैं. यह वही इमारत है जो कभी पुराने जमाने के सुपरस्टार देव आनंद की थी.

इसके अलावा, तारा के पास महंगी कारों का भी कलेक्शन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 43.61 लाख रुपये की ऑडी Q3 और 1.16 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज GLS है.

तारा सुतारिया की कुल संपत्ति : अगर आप तारा सुतारिया को फॉलो करते हैं, तो आप जानते होंगे कि उन्हें यात्रा करना कितना पसंद है. वे अक्सर छुट्टियों के लिए सबसे खूबसूरत जगहों पर जाती हैं और वहां के सबसे शानदार होटलों में ठहरती हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, तारा की कुल संपत्ति लगभग 2-3 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्में, ब्रांड कोलैबोरेशन और पब्लिक अपीयरेंस हैं.

इस समय तारा अपने कथित रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं, जो आदर जैन से ब्रेकअप के बाद वीर पहारिया के साथ है. रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर अपनी उपस्थिति के दौरान, जब उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री को शर्माते हुए देखा गया और उन्होंने कहा कि मैं अभी बहुत खुश हूं! मैं बहुत उत्साहित हूं, जैसे आसमान में उड़ रही हूं.”
.