₹10,000 तक के 5G फोन की डिमांड 600% बढ़ी: स्मार्टफोन की सेल में 8% की बढ़ोतरी; वीवो के फोन सबसे ज्यादा बिक रहे

मुंबई31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओवरऑल स्मार्टफोन्स की बिक्री में वीवो की हिस्सेदारी 19% रही। वहीं सैमसंग 16% हिस्सेदारी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा।

2025 में अप्रैल से जून के बीच भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है। साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में पिछले साल के मुकाबले 8% की बढ़ोतरी हुई है।

इस ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण 5G स्मार्टफोन की बढ़ती मांग है। 5G स्मार्टफोन की बाजार में अब 87% हिस्सेदारी हो गई है। पिछले साल के मुकाबले इनकी हिस्सेदारी 20% बढ़ी है।

₹10,000 तक के स्मार्टफोन की बिक्री 600% बढ़ी

बाजार में ₹8,000 से ₹10,000 की कीमत वाले सस्ते 5G फोन की बिक्री में 600% का उछाल आया है। इसके अलावा, ₹10,000 से ₹13,000 के बीच के 5G स्मार्टफोन में भी 138% की बढ़ोतरी देखी गई है। इस सेगमेंट में शाओमी और रियलमी जैसे ब्रांड्स ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है।

वीवो की बाजार हिस्सेदारी 19% हुई

ओवरऑल स्मार्टफोन्स की बिक्री में वीवो की हिस्सेदारी 19% रही। वहीं सैमसंग 16% हिस्सेदारी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ओप्पो और शाओमी 13% मार्केट शेयर के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर रहे।

मोटोरोला ने बिक्री में 81% की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं नथिंग की बिक्री में भी 190% का उछाल आया है। जबकि वन प्लस जैसे बड़े ब्रांड की सेल में 21% की गिरावट हुई है। शाओमी की कुल बिक्री 25% कम हो गई है।

प्रीमियम सेगमेंट में एपल रहा नंबर 1

50,000 रुपए से ज्यादा कीमत के स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा आईफोन्स बिके हैं। आईफोन 16 सीरीज की बिक्री के चलते एपल की बाजार हिस्सेदारी 7% पहुंच गई। प्रीमियम सेगमेंट में एपल की बाजार हिस्सेदारी में 54% की बढ़ोतरी हुई है। वनप्लस, जो पहले प्रीमियम सेगमेंट में लीडर था, अब 2.7% मार्केट शेयर के साथ दसवें नंबर पर है।

फीचर फोन की बिक्री घटी

फीचर फोन मार्केट में लगातार गिरावट जारी है। 2G फीचर फोन सेगमेंट में 15% और 4G फीचर फोन सेगमेंट में 31% की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्मार्टफोन्स की बढ़ती पहुंच और किफायती 5G डिवाइसेज की उपलब्धता के कारण हुई है।

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *