मां शारदा मंदिर में बारिश में पहुंचे 50 हजार भक्त: प्रशासन ने वाहनों को मंदिर प्रांगण तक जाने की दी अनुमति – Maihar News

रविवार को 50 हजार दर्शनार्थियों ने मां शारदा के दर्शन किए।

मैहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां शारदा देवी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंची। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने गर्भगृह के

.

50 हजार दर्शनार्थियों ने मां के दर्शन किए

मंदिर समिति की मॉनिटरिंग के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक 50 हजार दर्शनार्थियों ने मां के दर्शन किए। दर्शन के बाद भक्त काल भैरव मंदिर, अखंड ज्योति, आल्हा-ऊदल की तलैया और अखाड़ा के भी दर्शन करते हैं। मान्यता है कि इन स्थलों के दर्शन के साथ ही मां शारदा के दर्शन पूरे माने जाते हैं।

प्रशासन ने वाहनों को मंदिर प्रांगण तक पहुंचने की दी अनुमति

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। बारिश को देखते हुए ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों को मंदिर प्रांगण तक पहुंचने की अनुमति दी गई है। मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु सीढ़ियों, रोपवे और सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बारिश के बीच भक्त माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

मंदिर परिसर में दर्शन के पश्चात कई श्रद्धालु आंगन में सेल्फी लेने में व्यस्त नजर आए। इससे अन्य श्रद्धालुओं को दर्शन मार्ग में बाधा का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके दूर-दराज से आए भक्त अनुशासन के साथ अपनी बारी की इंतजार करते दिखे।

रविवार को छुट्टी के चलते मंदिर में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। मंदिर के पुजारी दीपक पांडेय ने विधिवत रूप से मां शारदा की पूजा-अर्चना एवं आरती कर मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *