5 साल के बच्चे को दुर्लभ कैंसर, पटना के इस अस्पताल के डॉक्टरों ने किया चमत्कार

Last Updated:

Patna Mahavir Cancer Sansthan Rare Surgery: लखीसराय के 5 साल के बच्चे को इविंग्स सरकोमा हड्डी कैंसर हुआ. महावीर कैंसर संस्थान में डॉ. सूर्य प्रकाश ने सर्जरी कर बच्चे का हाथ बचाया. अब बच्चा रिकवरी कर रहा है. मात…और पढ़ें

5 साल के बच्चे को दुर्लभ कैंसर, पटना के इस अस्पताल के डॉक्टरों ने किया चमत्कारमहावीर कैंसर संस्थान पटना 
पटना: महज 5 साल की उम्र में जहां बच्चे खिलौनों से खेलते हैं. वहीं, एक मासूम को जिंदगी और मौत से लड़ना पड़ रही है. लखीसराय के इस बच्चे को इविंग्स सरकोमा नामक एक दुर्लभ और खतरनाक हड्डी का कैंसर हो गया था. यह बीमारी आमतौर पर 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों को होती है, लेकिन इस छोटे बच्चे को इसने अपनी चपेट में ले लिया है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर इसका सही समय पर इलाज नहीं हुआ, तो मरीज की जान जाना लगभग तय है.

बीमारी देख डॉक्टर भी हैरान

स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो माता-पिता महावीर कैंसर संस्थान पहुंचे. यहां हड्डी कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सूर्य प्रकाश ने जांच की और पुष्टि की कि बच्चे के बाएं स्कैपुला (कंधे की हड्डी) में यह दुर्लभ कैंसर है. इलाज कीमोथेरेपी और सर्जरी के जरिए होना था, जो बेहद कठिन माना जा रहा था.

वहीं, शिशु रोग विभाग के डॉ. आशुतोष और डॉ. साजिद ने कीमोथेरेपी शुरू की. कीमो के बाद सर्जरी का सबसे मुश्किल काम सामने आया. सर्जरी के बाद बच्चे का बायां हाथ हमेशा के लिए बेकार हो सकता था, लेकिन देश-विदेश के बेहतरीन कैंसर संस्थानों से प्रशिक्षित डॉ. सूर्य प्रकाश ने इस चुनौती को स्वीकार किया. डॉ. माधव राज समेत पूरी टीम के साथ उन्होंने घंटों की मेहनत के बाद इस जटिल सर्जरी में कैंसर से ग्रसित पूरी हड्डी को हटा दिया और कंधे के जोड़ को दोबारा रिकंस्ट्रक्ट कर हाथ भी बचा लिया.

बच्चा कर रहा है रिकवरी

सर्जरी के बाद बच्चे का बायां हाथ काम कर रहा है और उसे किसी भी तरह का दर्द नहीं हो रहा है. ऑपरेशन थिएटर से खुशखबरी मिलने पर माता-पिता की आंखों में राहत के आंसू बहने लगे. संस्थान के निदेशक डॉ. बी. सान्याल और डॉ. मनीषा सिंह ने इस सफलता के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी. बच्चे के पिता ने भावुक होकर कहा कि हमने सही समय पर सही जगह इलाज कराया, तभी बेटे की जिंदगी बच सकी.

महावीर मंदिर से होता है इस अस्पताल का संचालन

पटना के महावीर मंदिर द्वारा इस अस्पताल का संचालन किया जाता है. यह बिहार का ऐसा कैंसर संस्थान है. जहां बेहद कम खर्च में मरीजों का इलाज होता है. साथ ही कई सुविधाएं भी निशुल्क मिलती हैं. गरीबों के लिए यह अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं है. इसके लिए लोग आज भी दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को धन्यवाद करते हैं.

homelifestyle

5 साल के बच्चे को दुर्लभ कैंसर, पटना के इस अस्पताल के डॉक्टरों ने किया चमत्कार

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *