Last Updated:
Patna Mahavir Cancer Sansthan Rare Surgery: लखीसराय के 5 साल के बच्चे को इविंग्स सरकोमा हड्डी कैंसर हुआ. महावीर कैंसर संस्थान में डॉ. सूर्य प्रकाश ने सर्जरी कर बच्चे का हाथ बचाया. अब बच्चा रिकवरी कर रहा है. मात…और पढ़ें

बीमारी देख डॉक्टर भी हैरान
वहीं, शिशु रोग विभाग के डॉ. आशुतोष और डॉ. साजिद ने कीमोथेरेपी शुरू की. कीमो के बाद सर्जरी का सबसे मुश्किल काम सामने आया. सर्जरी के बाद बच्चे का बायां हाथ हमेशा के लिए बेकार हो सकता था, लेकिन देश-विदेश के बेहतरीन कैंसर संस्थानों से प्रशिक्षित डॉ. सूर्य प्रकाश ने इस चुनौती को स्वीकार किया. डॉ. माधव राज समेत पूरी टीम के साथ उन्होंने घंटों की मेहनत के बाद इस जटिल सर्जरी में कैंसर से ग्रसित पूरी हड्डी को हटा दिया और कंधे के जोड़ को दोबारा रिकंस्ट्रक्ट कर हाथ भी बचा लिया.
सर्जरी के बाद बच्चे का बायां हाथ काम कर रहा है और उसे किसी भी तरह का दर्द नहीं हो रहा है. ऑपरेशन थिएटर से खुशखबरी मिलने पर माता-पिता की आंखों में राहत के आंसू बहने लगे. संस्थान के निदेशक डॉ. बी. सान्याल और डॉ. मनीषा सिंह ने इस सफलता के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी. बच्चे के पिता ने भावुक होकर कहा कि हमने सही समय पर सही जगह इलाज कराया, तभी बेटे की जिंदगी बच सकी.
पटना के महावीर मंदिर द्वारा इस अस्पताल का संचालन किया जाता है. यह बिहार का ऐसा कैंसर संस्थान है. जहां बेहद कम खर्च में मरीजों का इलाज होता है. साथ ही कई सुविधाएं भी निशुल्क मिलती हैं. गरीबों के लिए यह अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं है. इसके लिए लोग आज भी दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को धन्यवाद करते हैं.