Last Updated:
Tips To Lower Cholesterol Naturally: कोलेस्ट्रॉल ज्यादा बढ़ जाए, तो दिल की बीमारियां पैदा कर सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो संतुलित आहार, नियमित एक्सरसाइज, स्मोकिंग और शराब से दूरी बनाकर आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्…और पढ़ें

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के आसान तरीके | Simple Ways To Lower Cholesterol
स्मोकिंग तुरंत छोड़ दें – सिगरेट पीना सिर्फ फेफड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि दिल और कोलेस्ट्रॉल के लिए भी बहुत हानिकारक है. स्मोकिंग करने से HDL कोलेस्ट्रॉल कम होता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है. जैसे ही आप स्मोकिंग छोड़ते हैं, शरीर पर इसका पॉजिटिव असर दिखने लगता है. 20 मिनट के अंदर ही ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन सामान्य होने लगती है. 3 महीने में ब्लड सर्कुलेशन और फेफड़ों की क्षमता बेहतर होती है, और 1 साल में हार्ट डिजीज का खतरा लगभग आधा हो जाता है. इसलिए स्मोकिंग छोड़ना कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल का एक बेहद जरूरी कदम है.
शराब पीना कम करें या बिल्कुल छोड़ दें – अगर आप शराब पीते हैं तो सीमित मात्रा में ही पिएं या बिल्कुल छोड़ दें. ज्यादा शराब पीने से ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. अगर आप शराब नहीं पीते, तो इसे शुरू करने की कोई ज़रूरत नहीं है. कई लोग मानते हैं कि शराब पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके अलावा अगर आप पहले से कोलेस्ट्रॉल की दवा ले रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह के बिना दवा बंद न करें.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें