The Hundred 2025: द हंड्रेड के नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. ओवल इन्विंसिबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच 5 अगस्त को हुए ओपनिंग मुकाबले में अफगानी स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को फंसा दिया. यह मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा और लंदन स्पिरिट की हालत इतनी खराब रही कि उसने 45 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया. नतीजा, लंदन स्पिरिट की टीम सिर्फ 80 रन पर ही सिमट गई और मुकाबला 6 विकेट से हार गई.
45 गेंदें डॉट, लंदन स्पिरिट का बुरा हाल
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट की शुरुआत से ही हालत खराब रही. टीम ने 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन बनाए, यानी 6 गेंदें बाकी रहते ही पूरी टीम की पारी सिमट गई. सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि टीम ने 45 गेंदों पर कोई रन ही नहीं बनाया. उनकी लगभग आधी पारी डॉट बॉल्स में ही चली गई.
लंदन स्पिरिट की टीम में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन ये दोनों भी कुछ खास नहीं कर सके. वॉर्नर और विलियमसन दोनों ने केवल 9-9 रन बनाए और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए.
राशिद खान की फिरकी का कहर
ओवल इन्विंसिबल्स के गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन लेंथ से लंदन स्पिरिट की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव डाला राशिद खान ने. उन्होंने अपनी 20 गेंदों में 15 डॉट बॉल फेंकीं और सिर्फ 11 रन दिए. राशिद खान ने इस दौरान 3 विकेट भी अपने नाम किए. राशिद की गेंदों पर बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. वो मैच की शुरुआत से ही अटैक में नजर आए और लंदन स्पिरिट की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
सैम करन भी पीछे नहीं रहे
राशिद के साथ सैम करन ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 19 गेंदों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और 10 गेंदें डॉट फेंकी. इनके अलावा बेहरेनडॉर्फ ने 1 विकेट, जॉर्डन क्लार्क ने 2 विकेट झटके. टॉम करन, नाथन स्वॉटर और विल जैक्स ने भी सटीक गेंदबाजी की और लंदन स्पिरिट के बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके नहीं दिए.
ओवल इन्विंसिबल्स का शानदार प्रदर्शन
लंदन स्पिरिट से मिले सिर्फ 82 रन के टारगेट को ओवल इन्विंसिबल्स ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. टीम ने सिर्फ 69 गेंदों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया और टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया. इस शानदार जीत में राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
.