दमोह में 14 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार: विटारा ब्रेजा कार से कर रहे थे तस्करी, देहात थाना पुलिस की कार्रवाई – Damoh News

दमोह की देहात थाना पुलिस ने एक कार से लगभग 14 किलो अवैध गांजा जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजे और वाहन की कुल कीमत करीब 12.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

थाना प्रभारी रचना मिश्रा के मुताबिक, 21 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत एक टीम बनाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विटारा ब्रेजा (MP 15 CB 3743) वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया 14 किलोग्राम गांजा मिला। इसके बाद, पुलिस ने वाहन में सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये हैं आरोपियों के नाम

  • गोविंद पिता जालम सिंह लोधी (30), निवासी कुंआखेडा, थाना हटा
  • भगत सिंह पिता राजाराम लोधी (36), निवासी कुंआखेडा, थाना हटा
  • जालम सिंह लोधी पिता जाहर सिंह लोधी (60), निवासी कुंआखेडा, थाना हटा
  • दीपक पिता भगत सिंह राजपूत (29), निवासी कारीजोग खेजरा, थाना दमोह देहात

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *