Last Updated:
Bhopal News: तिरंगा यात्रा से पहले कोलार से लेकर बैरागढ़ तक का रास्ता तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. हर तरफ देशभक्ति और महापुरुषों के शौर्य की गाथा सुनने को मिल रही थी. स्कूल-कॉलेज के छात्रों ने भी तिरंगा यात्…और पढ़ें
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार फिर प्रदेश की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा की झलक देखने को मिली. यह यात्रा करीब 32 किलोमीटर लंबी रही, जोकि कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल से शुरू होकर संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ पहुंची. इस दौरान यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर की झलक साफ तौर पर देखने को मिली. यहां ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर बुलडोजर तक का जलवा रहा. यात्रा के लिए गुरुवार सुबह से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए यहां लोगों का सैलाब ही उमड़ पड़ा है. देश के प्रति ऐसी भक्ति देखते ही बनती है. वहीं इस दौरान चूना भट्टी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत अनोखे तरीके से 21 बुलडोजर पर सवार होकर पुष्प वर्षा से किया.
तिरंगा यात्रा में शुरू से ही ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर यात्रा की झलक देखने को मिली. ब्रह्मोस मिसाइल की झलक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और विधायक रामेश्वर शर्मा की तस्वीर लगी हुई थी. इसके अलावा भारतीय सेना के पराक्रम की भी झलक देखने को मिली.
एंबुलेंस को दी जगह
बता दें कि इस भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान सीहोर जिले के भेरूंडा से आ रही एक एंबुलेंस को यात्रा के दौरान जगह दी गई. इस दौरान एंबुलेंस में मरीज मौजूद था, जिसे समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. यात्रा में हजारों की संख्या में दोपहिया और चौपहिया वाहन शामिल रहे.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.