बुरहानपुर के डाभियाखेड़ा गांव में मंगलवार को एक विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। 22 जोड़ों ने एकजुट होकर शिव पूजा और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। इस आयोजन की तैयारियां पिछले 8-10 दिनों से चल रही थीं।
.
पंडित अखिलेश महाराज ने पूजा विधि संपन्न कराई। इस आयोजन में गांव के लोगों ने न केवल धन का योगदान दिया, बल्कि श्रमदान भी किया।
ग्रामीणों की मान्यता है कि इस पूजा से गांव में धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
यह एक वार्षिक परंपरा है जिसे ग्रामीण हर साल निभाते हैं। इस वर्ष भी सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर पूजा का आयोजन किया। शिव पूजा के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा की गई। भोग और प्रसाद का भी आयोजन किया गया।
.