दमोह जिले की ग्राम पंचायत के रियाना और जुझार गांव ने शराबबंदी का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जुझार गांव के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया।
.
गांव के सरपंच दर्शन सिंह लोधी ने बताया कि शराब बेचने वालों पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगेगा। शराब पीकर गाली-गलौज करने वालों को 5,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। नियम तोड़ने पर दोबारा जुर्माना लगाया जाएगा। फिर भी नहीं माने तो सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में जुझार गांव के कल्याण सिंह लोधी ने बीड़ी छोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने सबके सामने बीड़ी का बंडल तोड़कर फेंक दिया। इसके बाद दोनों गांवों में शराबबंदी के समर्थन में रैली निकाली गई।
लगभग 4,000 की आबादी वाले इन गांवों में पिछले कुछ वर्षों से शराब की बिक्री शुरू हुई थी। कुछ युवा नशे के आदी हो गए थे। इससे गांव का माहौल बिगड़ रहा था। इसलिए गांव के बुजुर्गों ने यह कदम उठाया।

बैठक में जनपद सदस्य जगदीश सिंह, लोधी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष हाकम सिंह, जनपद सदस्य पप्पू सिंह और भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य मौजूद रहे।