RTO में 175 कंप्यूटर ऑपरेटरों की होगी नियुक्ति: लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के पेंडिंग मामले निपटेंगे; ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बोले-भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है – Indore News

प्रदेशभर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में लंबे समय से कर्मचारियों की कमी के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब परिवहन विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर के 175 पदों पर आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती कर रहा है।

.

ये ऑपरेटर राज्य के 50 आरटीओ में तीन से लेकर 5 तक की संख्या में नियुक्त किए जाएंगे। पिछले साल सितंबर तक स्मार्ट चिप कंपनी के 450 कर्मचारी प्रदेशभर के आरटीओ में ऑपरेटर सहित अन्य संबंधित कार्य कर रहे थे। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद नए सिरे से आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती परिवहन विभाग कर रहा है।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा का कहना है कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सितंबर तक नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। चयनित कंप्यूटर ऑपरेटरों को ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन, टैक्स भुगतान, फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट जारी करने जैसे कार्यों में सहयोग के लिए तैनात किया जाएगा।

फिलहाल भोपाल आरटीओ में ही लाइसेंस और पंजीयन सहित अन्य में 5 हजार की पेंडेंसी बनी हुई है। शर्मा का कहना है कि यदि टेंडर प्रक्रिया में टॉप थ्री कंपनियां आती हैं और वह एक ही रेट पर अपने कर्मचारियों की तैनाती विभिन्न आरटीओ में चाहेंगी तो पदों को उनके बीच बांट दिया जाएगा।

इंदौर RTO ने एक दिन में वसूले 1.5 करोड़ रुपए

इंदौर आरटीओ ने पिछले हफ्ते एक ही दिन में 1 करोड़ 50 लाख रुपए के कर की वसूली की है। यह वसूली परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा द्वारा की गई सख्ती के बाद की गई। इंदौर आरटीओ ने एक ही दिन में 91 वाहनों से 1 करोड़ 52 लाख 90 हजार 392 रुपए बकाया मोटरयान कर की वसूली की। यह एक रिकॉर्ड है।

आरटीओ कार्यालय द्वारा बकाया वसूली अभियान के तहत 3 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक की स्थिति में कुल 240 वाहनों से 2 करोड़ 46 लाख रुपए का बकाया मोटरयान कर वसूल किया गया है। बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत कार्रवाई लगातार जारी है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *