15000 रुपये डिस्काउंट पर मिल रहा है तगड़ा वाला iPhone, अलग से और भी ऑफर, खरीदने के लिए फैंस की लगी लाइन

Last Updated:

अगर आप iPhone 16 Pro खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए एक शानदार मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे फ्लिपकार्ट से ऑफर के साथ 15000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. फोन में 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, A18 P…और पढ़ें

15000 रुपये डिस्काउंट पर मिल रहा है तगड़ा वाला iPhone, अलग से और भी ऑफरआईफोन 16 प्रो पर है ऑफर.
आईफोन खरीदना तो कई लोग चाहते हैं मगर इसका महंगा दाम देखकर लोग खरीदने के लिए बस सोच कर रह जाते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो आईफोन खरीदने के लिए खासतौर पर किसी सेल या डिस्काउंट का इंतज़ार करते हैं. तो अगर आप भी कम दाम पर दमदार iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Apple iPhone 16 Pro पर 18,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ये ऑफर उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो या तो पुराने iPhone से अपग्रेड करना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे ब्रांड से स्विच करने का सोच रहे हैं

भारत में iPhone 16 Pro की लॉन्चिंग कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई थी लेकिन Flipkart पर ये स्मार्टफोन अभी 1,04,900 रुपये में लिस्टेड है यानी कंपनी सीधे 15,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है.

ऐपल आईफोन 16 Pro के फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, Apple iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है. फोन को पावर देता है नया Apple A18 Pro चिपसेट, जिसके साथ 8GB RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा का ट्रिपल रियर सेटअप दिया गया है वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

15000 रुपये डिस्काउंट पर मिल रहा है तगड़ा वाला iPhone, अलग से और भी ऑफर

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *