छिंदवाड़ा जिले को नशे से मुक्त करने के लिए चलाया गया प्रदेश स्तरीय ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर समाज को नशामुक्त बनाना था। अभियान का समापन 30 जुलाई को बाइ
.
समापन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज डी. कल्याण चक्रवर्ती और पुलिस अधीक्षक अजय पांडे की मौजूदगी में बाइक रैली निकाली गई। रैली को कंट्रोल रूम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जेल तिराहा, पोला ग्राउंड, ईएलसी चौक, कलेक्ट्रेट कार्यालय, सत्कार तिराहा होते हुए कंट्रोल रूम तक संपन्न हुई।
इस दौरान आम नागरिकों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया।
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते IG श्री वर्मा
वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश अभियान के समापन पर आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी डी. कल्याण चक्रवर्ती और एसपी अजय पांडे ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश भी दिया।
अभियान के तहत जिलेभर में कुल 479 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, वाहन रैली, स्कूल-कॉलेजों में शपथ ग्रहण, शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन जैसे आयोजन शामिल रहे। अभियान के जरिए 40,682 आम नागरिक, खिलाड़ी और छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

पुलिस ग्राउंड में पौधा रोपण किया गया।
15 जुलाई को भावना डेहरिया की मौजूदगी में हुआ था शुभारंभ अभियान की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही भावना डेहरिया और डीआईजी छिंदवाड़ा की उपस्थिति में 15 जुलाई को ड्रग अवेयरनेस रैली से हुई थी, जिसमें करीब 1000 स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थी शामिल हुए थे।
IG प्रमोद वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश मे इस अभियान को चलाया गया है ताकि हमारा कल का भविष्य इस सब नशे से दूरी बना के रखें और इनके दुष्परिणाम भी जान ले।
13,232 विद्यार्थियों और 4000 खिलाड़ियों ने ली शपथ अभियान के दौरान 81 स्कूलों में 13,232 छात्र-छात्राओं और 4,000 खिलाड़ियों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही टी-शर्ट, कैप, रिस्टबैंड, पोस्टर और बैनर वितरित किए गए। छिंदवाड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल्स (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) पर हैशटैग #नशे_से_दूरी_है_जरूरी के तहत अभियान का प्रचार किया।
नगर निगम के सफाई वाहनों के पीए सिस्टम और शहर के डिजिटल स्क्रीनों के माध्यम से भी नशामुक्ति संदेशों का प्रसारण किया गया।

जबलपुर रेंज के आईजी ने पुलिसकर्मियों से की मुलाकात
अभियान के तहत 10,000 पंपलेट वितरित कर नागरिकों को मनहित ऐप, मानस हेल्पलाइन (1933), राष्ट्रीय आत्महत्या निवारण हेल्पलाइन (14416) और नशामुक्ति टोल फ्री नंबर (14446) की जानकारी दी गई।