14 चौके- 6 छक्के, 57 गेंदों में बना डाले 120 रन, इस बल्लेबाज की पारी ने सबको हैरान कर दिया

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के चौथे मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के धाकड़ ओपनर कॉलिन मुनरो ने बल्ले से गजब का तूफान खड़ा कर दिया. 38 साल के इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ शतक ठोकते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. मुनरो ने सिर्फ 57 गेंदों में 120 रन बना डाले, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

मुनरो का तूफानी अंदाज

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत से ही मुनरो ने उनका प्लान बिगाड़ दिया. उन्होंने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवरों में 114 रन जोड़ दिए. हेल्स 27 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक नाइट राइडर्स का स्कोर तेजी से आगे बढ़ चुका था.

इसके बाद मुनरो ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ 37 रन की साझेदारी की, लेकिन कप्तान पूरन  13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मुनरो ने किरोन पोलार्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े, लेकिन पोलार्ड भी 19 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान मुनरो ने महज 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और छक्के के साथ माइलस्टोन हासिल कर महफिल लूट ली.

रनों की बारिश

मुनरो का बल्ला आखिरकार 19वें ओवर में जाकर थमा, जब जेसन होल्डर ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा. लेकिन तब तक वह टीम को एक  स्थिति में पहुंचा चुके थे. बागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 231 रन बनाए.पैट्रियट्स की ओर से जेसन होल्डर और वकार सलामखिल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि डोमिनिक ड्रेक्स को एक सफलता मिली.

प्वाइंट्स टेबल पर असर

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने सीजन की शुरुआत एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ जीत से की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने हराया.फिलहाल यह टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.दूसरी ओर, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की है और अब उनका अगला मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स से होगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *