12,000 रुपये सस्ते हुए सैमसंग के तीन प्रीमियम फोन, नए फोन पर पहली बार इतना बड़ा ऑफर

सैमसंग ने अपने नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE पर जबरदस्त ऑफर्स शुरू कर दिए हैं. कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर पर इन डिवाइसेज़ पर भारी बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इन ऑफर्स की वजह से अब ये प्रीमियम फोल्डेबल फोन पहले से काफी कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं.

अगर आप Galaxy Z Fold 7 या Galaxy Z Flip 7 खरीदना चाहते हैं, तो HDFC और Axis Bank क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करने पर 12,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Galaxy Z Flip 7 FE पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसके साथ ही, Samsung Axis बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को EMI और नॉन-EMI दोनों ट्रांजैक्शन पर 10% का कैशबैक भी दिया जाएगा.

ऑफर्स के बाद क्या है फोन की नई कीमतें..
Galaxy Z Flip 7: 97,999 रुपये
Galaxy Z Flip 7 FE: 85,999 रुपये
Galaxy Z Fold 7: शुरुआती कीमत 1,74,999.

ये भी पढ़ें- कहीं पड़ोसी भी तो नहीं चला रहे हैं आपका Wifi? इस सेटिंग को बदल देंगे तो रहेंगे फायदे में, स्पीड भी रहेगी

कैसे हैं Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स
इसमें 6.5-इंच FHD+ AMOLED कवर स्क्रीन (120Hz) और 8-इंच QXGA+ AMOLED इनर स्क्रीन (120Hz एडैप्टिव) मिलती है. इसके अलावा इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB तक RAM, 1TB स्टोरेज दी जाती है. पावर के लिए फोन में  4,400mAh बैटरी मिलती है और ये 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. कैमरे के तौर पर फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल, 30x डिजिटल ज़ूम) लेंस मिलता है. फ्रंट में 10 मेगापिक्सल कवर और 10 मेगापिक्सल इनर सेल्फी कैमरा मिलता है.

Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स
इसमें 6.9-इंच FHD+ AMOLED मेन स्क्रीन (120Hz) और 4.1-इंच Super AMOLED कवर स्क्रीन (120Hz) मिलती है. फोन में Exynos 2500 प्रोसेसर, 12GB तक RAM, 512GB स्टोरेज है. पावर के लिए 4,300mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग 2.0 है. कैमरे के तौर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

Galaxy Z Flip 7 FE के फीचर्स
इसमें 6.7-इंच का FHD+ AMOLED मेन स्क्रीन (120Hz) और 3.4-इंच Super AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है. इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज दी जाती है. पावर के लिए फोन में 4,000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *