HDFC Bank Bonus Share: देश में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक HDFC ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त निर्धारित की गई है इसलिए अब निवेशकों की नजर बैंक के शेयरों पर है.
22 अगस्त को शुरुआती कारोबार में BSE और NSE पर बैंक के शेयरों में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने HDFC बैंक के शेयरों को 2,400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है., शुक्रवार को इसके शेयर में 1 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.
HDFC बैंक के शेयर का कारोबार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को NSE पर HDFC बैंक का शेयर 0.87 परसेंट की गिरावट के साथ 1,973.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. बैंक का मार्केट कैप 15,14,987.03 करोड़ रुपये है. यह शेयर अपने इंट्राडे लो 1,972 रुपये प्रति शेयर के करीब है. पिछले 5 सेशन में शेयर में लगभग 2.4 परसेंट की गिरावट आई है. फिर भी, इस शेयर में साल-दर-साल 11 परसेंट की वृद्धि जारी है. बीते एक साल में एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने 21 परसेंट की तेजी आई है.
ब्रोकरेज को क्यों बैंक के शेयर पर भरोसा?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 2,400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एचडीएफसी बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. जेफरीज का कहना है कि एचडीएफसी बैंक की एसेट क्वॉलिटी स्टेबल बनी हुई है. इससे बेहर क्वॉलिटी के रिटेल और एसएमई लोन पर फोकस करने में बैंक को मदद मिलेगी और उसकी लोन देने की क्षमता भी बढ़ेगी.
जेफरीज को उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट ग्रोथ में वित्त वर्ष 2026 तक 11 परसेंट तक का सुधार आएगा. इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ एचडीएफसी बैंक सहित सभी बैंकों के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है. हालांकि, जेफरीज को इसका एचडीएफसी बैंक पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है क्योंकि एसएमई/निर्यात-उन्मुख क्षेत्रों में उसके निवेश बेहतर रेटिंग वाले ग्राहकों के पास हैं.
इस बीच, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने पहली तिमाही के नतीजों के बाद 2,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एचडीएफसी बैंक के शेयर को पोर्टफोलियो में ADD करने की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें:
HDFC बैंक कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर! आज और कल बंद रहेंगी ये सवाएं, जानें टाइम और बाकी डिटेल्स
.