‘मिनी अयोध्या’ में जलाए गए 1 लाख दीये, 5वीं बार मनाया गया दीप पर्व महोत्सव

Last Updated:

Khargone News: शाम 7 बजे दो हजार से ज्यादा लोगों ने मां नर्मदा की काकड़ा आरती की. इसके बाद भारत माता की आरती के साथ एक लाख दीये प्रज्वलित किए गए. इस दौरान समिति के स्वर्गीय चैतन्य पटवारी को श्रद्धांजलि दी गई. थोड़ी देर बाद नर्मदा के बीज नाव से आतिशबाजी शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही.

खरगोन. वैकुंठ चतुर्दशी की शाम फिर एक बार मध्य प्रदेश की मिनी अयोध्या एक लाख दीपों की रोशनी से सराबोर हुई. इस दिव्य और भव्य नजारे को देखने के लिए हजारों लोग एकत्रित हुए. यह आयोजन खरगोन की धार्मिक नगरी मंडलेश्वर में 4 नवंबर वैकुंठ चतुर्दशी को आयोजित हुआ. महोत्सव का यह पांचवां वर्ष था. हर साल अयोध्या की तर्ज पर यहां दीप पर्व महोत्सव मनाया गया. इस दौरान मां नर्मदा घाट पर भव्य आतिशबाजी और दीपदान भी हुआ. गौरतलब है कि 11 हजार दीपों से शुरू हुआ महोत्सव अब एक लाख दीपों पर पहुंच गया है.

दीप पर्व महोत्सव समिति के भूपेंद्र चौहान ने लोकल 18 को बताया कि साल 2021 में यह परंपरा सिर्फ 11 हजार दीपों से शुरू हुई थी लेकिन अब यह आयोजन प्रदेश के सबसे बड़े दीप महोत्सवों में शुमार हो गया है. इस बार 51 हजार दीप नर्मदा घाट पर 350 स्कूली बच्चों और अन्य लोगों ने महज तीन मिनट में एक साथ जलाए. वहीं 51 हजार दीपक नर्मदा जल में प्रवाहित किए गए.

ये भी रहा आकर्षण का केंद्र
दीप पर्व महोत्सव का यह साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने को समर्पित होकर पंच परिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध और मौलिक कर्तव्य) पर आधारित रहा. राम घाट से शीतला माता मंदिर तक पूरा तट दीपों से सजा. घाट पर अखंड भारत का नक्शा, राम मंदिर, ब्रह्मलीन संत सियाराम बाबा, 51 स्वास्तिक, श्रीगणेश सहित कई प्रतीक चिह्न रंगोली के माध्यम से बनाए गए.

2000 से ज्यादा लोगों ने की काकड़ा आरती
शाम 7 बजे 2000 से ज्यादा लोगों ने मां नर्मदा की काकड़ा आरती की. इसके बाद भारत माता की आरती के साथ एक लाख दीप प्रज्वलित किए गए. साथ ही समिति के स्वर्गीय चैतन्य पटवारी को श्रद्धांजलि भी दी गई. नर्मदा के बीज नाव से भव्य आतिशबाजी शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही. श्रद्धालुओं में पांच क्विंटल पोहे की प्रसादी वितरित की गई.

15 से ज्यादा नृत्य प्रस्तुतियां
इस बार कार्यक्रम में एक नवाचार भी किया गया. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लव जिहाद को खत्म करने के उद्देश्य से घाट पर आए पुरुषों और महिलाओं को समिति ने रक्षा सूत्र बांधे और संकल्प दिलाया कि देश से लव जिहाद को खत्म करेंगे. बहन-बेटियों की सुरक्षा करेंगे. वहीं आयोजन में क्षेत्र की माहिष्मति लोक नृत्य संस्था द्वारा भक्ति गीतों पर देर रात तक 15 से ज्यादा एकल और समूह प्रस्तुतियां दी गईं.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

‘मिनी अयोध्या’ में जलाए गए 1 लाख दीये, 5वीं बार मनाया गया दीप पर्व महोत्सव

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *