Last Updated:
How to stop artificial earrings from hurting: आर्टिफिशियल इयररिंग्स हर लड़की पहनती ही है. ये स्टाइलिश होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी होते हैं और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं. लेकिन कई बार इन्हें पहनने के बाद कान पकने लगते हैं. कुछ हैक्स को अपनाकर ये दिक्कत दूर हो सकती है.
आर्टिफिशियल इयररिंग्स में मौजूद निकल, लोहे या दूसरे मेटल स्किन के संपर्क में आते ही एलर्जी पैदा करते हैं. इससे कान पक सकते हैं. ऐसे में इयररिंग के हुक या स्टड वाले हिस्से पर थोड़ी पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे मेटल और त्वचा के बीच एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी. (Image-Canva)

अपने आर्टिफिशियल इयररिंग्स के पीछे के हिस्से में यानी जो स्किन को टच करता है, उस पर नेल पॉलिश की एक पतली कोट लगाएं. आप ट्रांसपेरेंट या कलर्ड किसी भी तरह की नेल पॉलिश लगा सकते हैं. जब यह सूख जाए तब इयररिंग्स पहनें. हर 2-3 बार पहनने के बाद फिर से नेल पॉलिश अप्लाई करें. (Image-Canva)

इयररिंग्स को पहनने से पहले उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज कर लें. इयररिंग्स अगर लंबे समय से पड़े हैं या किसी और ने इस्तेमाल किए हैं, तो उन्हें साफ करना बहुत जरूरी है. थोड़ा-सा रबिंग अल्कोहल या डेटॉल लें. उसे कॉटन में भिगोकर इयररिंग्स को अच्छे से पोछ लें और फिर सूखने के बाद ही पहनें. (Image-Canva)

अगर इयररिंग्स निकालने के बाद कान लाल हो गए हों या दर्द हो रहा हो, तो उस जगह पर थोड़ा सा नारियल तेल या एलोवेरा जेल लगाएं. ये एंटीबैक्टीरियल होते हैं और स्किन को जल्दी शांत करते हैं. वहीं इन्हें पहनने से पहले भी आप कान पर तेल लगा सकते हैं. (Image-Canva)

आजकल मार्केट में कई ब्रांड्स ऐसे इयररिंग्स बेचते हैं जिन पर हाइपोएलर्जेनिक कोटिंग होती है. ये स्किन-फ्रेंडली होते हैं और एलर्जी या जलन से बचाते हैं. जब भी नया सेट खरीदें तो उनकी मेटल क्वालिटी चेक करें. अगर उस पर निकल फ्री या स्किन सेफ लिखा, तभी उन्हें खरीदें. (Image-Canva)

आर्टिफिशियल इयररिंग्स को एक-दो घंटे पहनने के बाद ही निकाल लें. इन्हें पूरे दिन या रातभर पहनना कानों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर शादी या पार्टी में देर तक पहनना हो तो बीच-बीच में इन्हें कानों से उतार दें. इसके अलावा आप इन्हें बीच-बीच में घुमाते रहें, इससे कान पर प्रेशर नहीं पड़ेगा. (Image-Canva)
.