लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनकी समस्या दूर हो जाएगी।
सिंगरौली जिले के बाड़ी सितुल गांव में सड़क पर गड्ढों की वजह से गांव के लोग परेशान हैं। पिछले एक हफ्ते से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
.
गांव के बुजुर्ग रामकृपाल शाह ने बताया कि कई साल पहले गांव में पीसीसी डब्ल्यूबीएम सड़क बनी थी। अब उस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। लोगों ने कई बार सरपंच से सड़क ठीक कराने की मांग की, लेकिन सरपंच ने बारिश के मौसम में सड़क पर सिर्फ मिट्टी डाल दी।
कीचड़ भरी सड़क पर गिरते-पड़ते स्कूल जाते हैं बच्चे
इस वजह से लगभग 250 लोग सड़क पर चलने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं। बच्चे कीचड़ भरी सड़क पर गिरते-पड़ते स्कूल जाते हैं। अगर कोई इमरजेंसी हुई तो एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती।
एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
जब यह शिकायत एसडीएम साजन बर्मन तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत सड़क ठीक करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी भी सड़क ठीक करने का वादा कर चुके हैं।
.