मारपीट के मामले में फरार आरोपी अमन चक्रवर्ती गिरफ्तार: तलवार दिखाकर लोगों को डरा रहा था आरोपी, पहले से 11 मामले हैं दर्ज – Jabalpur News

गढ़ा थाना पुलिस ने छह महीने से फरार आरोपी अमन चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मदन महल दरगाह रोड पर लोगों को तलवार दिखाकर डराते समय पकड़ा। उसके पास से एक तलवार भी जब्त की गई है। अमन पर छह अन्य आरोपियों के साथ एक घर में घुसकर मारपीट करने

.

इस मामले में अन्य छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अमन चक्रवर्ती इलाके का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ मारपीट से लेकर हत्या के प्रयास तक के 11 मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है, लेकिन रिहा होने के बाद फिर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाता है। गिरफ्तारी के बाद अमन को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे अपराधियों की गुंडागर्दी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

टीआई प्रसन्न शर्मा ने बताया कि

अमन की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसकी जमानत निरस्त कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी। साथ ही उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।

QuoteImage

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *