बुक रिव्यू- अच्छा लेखक कैसे बनें?: उम्दा लिखने के लिए सबसे जरूरी हैं ये 6 गुण, रस्किन बॉन्ड से जानिए कैसे करें लेखन की शुरुआत

  • Hindi News
  • Lifestyle
  • Lekhak Kaise Bane Book Review; How To Be A Writer By Ruskin Bond | Reading Skill

6 दिन पहलेलेखक: शशांक शुक्ला

  • कॉपी लिंक

किताब- लेखक कैसे बनें

(अंग्रेजी किताब ‘हाउ टू बी ए राइटर’ का हिंदी अनुवाद)

लेखक- रस्किन बाॅन्ड

अनुवाद- रीनू तलवाड़

प्रकाशक- अनबाउंड स्क्रिप्ट पब्लिकेशन

मूल्य- 199 रुपए

‘लेखक कैसे बनें’ अंग्रेजी के मशहूर लेखक, साहित्य अकादमी, पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित रस्किन बॉन्ड की एक किताब है।

यह किताब लेखन के तौर-तरीकों के बारे में बात करती है, खासतौर से उन लोगों के लिए जो लेखन शुरू करना चाहते हैं या पहले से बेहतर लिखने के लिए प्रयासरत हैं।

रस्किन बॉन्ड अपनी सरल और दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं। बॉन्ड ने इस किताब में लेखन को लेकर अपने अनुभव, तौर-तरीकों और अपनी जिंदगी में लेखन के महत्व पर बात की है।

क्या कहती है यह किताब यह किताब लेखक बनने के तौर-तरीकों की जानकारी देती है। इसमें शुरुआत कैसे करें से लेकर प्रकाशन तक की बातें बताई गई हैं।

किताब में बॉन्ड बताते हैं कि लिखने के लिए मोटिवेशन कैसे हासिल करें, लिखते समय आने वाली परेशानियों को कैसे हल करें और लेखन को प्रोफेशन की तरह कैसे अपनाएं। किताब के चैप्टर्स में कई बातों को स्केच और चित्रों के जरिए समझाने की कोशिश की गई है।

इस किताब में रस्किन बॉन्ड ने लेखन के अपने अपने 70 सालों के लंबे सफर के अनुभव को साझा किया है।

दिलचस्प बात यह है कि इस किताब में उन सवालों के जवाब भी शामिल हैं, जो उनके पाठक उनसे समय-समय पर पूछते रहे हैं। इसका मतलब है कि यह किताब न केवल बॉन्ड के ज्ञान और अनुभव का निचोड़ है, बल्कि पाठकों के जिज्ञासा को भी शांत करती है।

लेखन के तकनीकी और भावनात्मक पक्ष पर बॉन्ड के विचार

रस्किन बॉन्ड के अनुसार, अच्छा लेखन वही होता है जिसमें विचार साफ हों और शब्दों का बहाव सहज हो। वे मानते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में जो घटनाएं घटती हैं, वही एक लेखक की कहानियों की असली नींव होती हैं।

रस्किन बॉन्ड अनुसार, लेखक को अपने आसपास की चीजों का गहराई से अवलोकन करना चाहिए।

बॉन्ड यह भी कहते हैं कि अच्छे लेखन में भावनाओं की सच्ची झलक होनी चाहिए, तभी पाठक उससे जुड़ पाते हैं। वे मानते हैं कि केवल प्रतिभा ही काफी नहीं होती, एक लेखक में समर्पण और गहरी लगन भी जरूरी होती है।

‘लेखन ऐसा काम है जो हमें बिल्कुल अकेला कर देता है। इसकी वजह यह होती है कि लेखन का काम करते समय अधिकांश समय हम अकेले ही होते हैं।’

रस्किन बॉन्ड, अपनी किताब ‘लेखक कैसे बनें’ में

लेखक बनने के लिए जरूरी गुण रस्किन बॉन्ड कहते हैं कि मुझे लिखने के लिए पैसे न मिलते तो भी मैं लिखता क्योंकि अच्छे शब्दों के जरिए मुझे खुद को व्यक्त करना अच्छा लगता है।

बॉन्ड कहते हैं कि लेखन में दृढ़ता बहुत जरूरी है। लोगों को लग सकता है कि यह इतना जरूरी क्यों है? लेकिन साहित्यिक यात्रा के मुश्किल समय में, असफलता का सामना करते समय दृढ़ता ही काम आएगी।

  • कैसे लिखें: बॉन्ड बताते हैं कि लिखना कैसे शुरू करें, पहली बार कैसे लिखें और फिर उसे कैसे सुधारें।
  • मोटिवेशन कैसे पाएं: लिखने के लिए विचार कहां से लाएं? बॉन्ड कहते हैं कि प्रकृति को देखकर, अपनी रोज की जिंदगी में क्या होता है उसे देखकर और अपने खुद के अनुभवों से लिखने के लिए नए विचार मिल सकते हैं।
  • लिखने में परेशानी: अगर कभी लिखने का मन न करे, टाइम न मिले या लगे कि आप अच्छा नहीं लिख रहे हैं, तो क्या करें? इसके बारे में भी बॉन्ड ने बात की है।
  • लेखन को काम बनाना: अपने लेखन को कैसे पब्लिश कराएं और लेखन से पैसे कैसे कमाएं, बॉन्ड इस बारे में भी सलाह देते हैं।
  • आपका अपना तरीका: बॉन्ड कहते हैं कि हर लेखक के पास लिखने की अपनी शैली और अपना मौलिक तरीका होना चाहिए।

किस विषय के बारे में लिखें रस्किन बॉन्ड कहते हैं कि लिखते समय लोकप्रिय विषयों का चुनाव करें। जैसे-हास्य की कहानियां, राजनीतिक व्यंग्य, भूत-पिशाच और शिकार की कहानियां, हॉरर स्टोरी, घर-परिवार और स्कूल की कहानियां लिखने की सलाह देते हैं।

इस दौरान बॉन्ड लॉरेंस स्टर्न, जेरोम के जेरोम, जॉनाथन स्विफ्ट, एम आर जेम्स अलरनन ब्लैकवुड जैसे लेखकों को पढ़ने की सलाह देते हैं।

किताब में कुछ और अच्छी बातें हैं-

  • आसान भाषा: किताब की सरल भाषा नए लेखकों को पढ़ने और समझने के लिए है।
  • बॉन्ड का अनुभव: बॉन्ड अपनी कहानियां और अनुभव सुनाते हैं, जो प्रेरणादायक हैं।
  • लेखन के तरीके: बॉन्ड ने पात्रों की रचना करना, कहानी लिखना और बातचीत लिखने की सलाह दी है।
  • प्रकाशन की जानकारी: पांडुलिपि कैसे दें और प्रकाशक से ना सुनने पर क्या करें, ये बताया है।
  • दूसरे लेखकों से मदद: दूसरे लेखकों से मिलें और उनसे सीखने की कोशिश करें और मदद लें।

किताब क्यों पढ़नी चाहिए?

  • नए लेखकों के लिए बहुत मददगार है।
  • बॉन्ड की सलाह और अनुभव से लिखने की हिम्मत मिलती है।
  • लेखन को समझाने का तरीका सरल है।
  • पेशेवर लेखक बनने के टिप्स हैं।

किताब की कमियां

  • कम जानकारी: किताब की कई जरूरी बातों को संक्षेप में बताया गया है।
  • उदाहरण की कमी: किताब काफी छोटी है, इसमें कुछ और उदाहरण शामिल किए जा सकते थे।
  • कहानियों पर जोर: यह किताब नॉन-फिक्शन लिखने वालों के लिए उतनी काम की नहीं है।
  • आधुनिक तरीकों की कमी: किताब को ऑनलाइन पब्लिश कराने के तरीके के बारे नहीं बताया गया है।

पाठकों के लिए रस्किन बॉन्ड द्वारा सुझाई गईं कुछ किताबें

  • थॉमस हर्डी – फार फ्राम द मैडिंग क्राउड
  • मार्क ट्वेन – द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन
  • रवींद्रनाथ टैगोर – गीतांजलि
  • आर के नारायण – मालगुडी डेज
  • प्रेमचंद – गोदान, कर्मभूमि, गबन, मानसरोवर
  • वी एस नायपॉल – अ हाउस फॉर मिस्टर बिस्वास, अ बेंड इन द रिवर
  • सिग्मंड फ्रायड – इंटरप्रिटेशन ऑफ ड्रीम्स
  • सर आर्थर कानन डायल – द शरलॉक होम्स सिरीज
  • जे के रोलिंग – द हैरी पॉटर सीरीज
  • अंतोन चेखव – द चेरी ऑर्चर्ड, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स

……

सेल्फ-हेल्प से जुड़ी एक और किताब का बुक रिव्यू पढ़ें

बुक रिव्यू- कोच बनकर जीवन की राह दिखाने वाली किताब: स्क्रिप्ट बर्बादी की हो या आबादी की, अपनी कहानी हम खुद लिखते हैं

‘जीवन में आपको आपसे अधिक कोई चीज नहीं रोक सकती।’ किताब ‘द माउंटेन इज यू’ की यह पहली लाइन ही आपको ठहर कर सोचने पर मजबूर करती है। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *