प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मौसम का हाल, भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट की सारी डिटेल

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में तीन मैचों के बाद मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. अब बारी है मैनचेस्टर की, जहां 23 जुलाई से सीरीज का चौथा टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) खेला जाना है. इस मैच को जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना सकता है, वहीं टीम इंडिया 2-2 की बराबरी करना चाहेगी. इससे पहले चौथा टेस्ट शुरू हो, यहां पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग इलेवन प्रिडिक्शन और मैनचेस्टर में मौसम का हाल भी जानिए.

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट: लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. यह मुकाबला 23-27 जुलाई तक खेला जाना है. भारतीय समयानुसार मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप्लीकेशन पर होगी और टीवी दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों से मैनचेस्टर में निरंतर बारिश हुई है. इस बारिश के मौसम में पहला दिन तेज गेंदबाजों के नाम रह सकता है. आमतौर पर ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच सूखी रहती है, जिसपर स्पिन गेंदबाजी बहुत घातक सिद्ध हो सकती है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना को देखते हुए दोनों टीमों का झुकाव तेज गेंदबाजी की ओर ज्यादा हो सकता है. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन ने पिच की समीक्षा करते हुए बताया कि यहां ज्यादा बाउंस नहीं होगा और भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट लो-स्कोरिंग रह सकता है.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मैनचेस्टर में पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है और भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट में सभी पांच दिनों में बारिश आने का अनुमान है. पहले दिन बारिश की काफी अधिक संभावना होगी और इस दिन तापमान भी गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बारिश की 85 प्रतिशत संभावना के चलते पूरा दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. तीसरे और चौथे दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है और अंतिम दिन भी कई बार खेल को रोका जा सकता है.

कौन-कौन चोटिल?

चौथे टेस्ट से पहले खासतौर पर भारतीय टीम पर मुसीबत आन पड़ी है. नितीश कुमार रेड्डी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं, आकाशदीप और अर्शदीप 100 प्रतिशत फिर नहीं हैं, ऐसे में रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ने की परिस्थिति के चलते अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया गया है. कप्तान शुभमन गिल खुद साफ कर चुके हैं कि आकाशदीप चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे. अच्छी बात यह है कि लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बतौर विकेटकीपर एंट्री ले रहे होंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

यह भी पढ़ें:

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *