Last Updated:
Balaghat Viral Video: अंधेरी रात में चारों तरफ सन्नाटा था. लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे. उन्हें भनक तक नहीं थी कि बाहर कुछ अप्रत्याशित घट रहा है. दरअसल बालाघाट के भटेरा चौकी इलाके में एक ट्रैक्टर आधी रात को…और पढ़ें
मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का है. यहां पर हाल ही में एक घटना घटी, जो बेहद चौंकाने वाली थी. अंधेरी रात थी. चारों तरफ सन्नाटा था. लोग अपने घरों में सो रहे थे. लोगों को भनक तक नहीं थी कि बाहर कुछ अप्रत्याशित हो रहा है. दरअसल बालाघाट के भटेरा चौकी इलाके में यह घटना घटी, जिसमें एक ट्रैक्टर आधी रात को टार्जन बन गया. घटना 2 अगस्त की रात 10 बजकर 48 मिनट की है. ट्रैक्टर की न चाबी लगी है, न ड्राइवर सवार है, फिर भी ट्रैक्टर अपने आप चलने लगा. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ईंटों के ढेर से टकराकर रुका ट्रैक्टर
रात में अपने आप ट्रैक्टर कैसे स्टार्ट हुआ, कैसे चला और कैसे रुका, किसी को नहीं पता है. सुबह जब ट्रैक्टर अपनी जगह पर नहीं था, तो ट्रैक्टर मालिक को शक हुआ. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो पता चला कि ट्रैक्टर रात में अपने आप चला. उसमें न ड्राइवर है और न ही कोई उसे धक्का लगा रहा है. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ा और आगे रखें ईंटों के ढेर से टकरा गया और स्थिर खड़ा हो गया.
ये हो सकती है वजह
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का कुछ और ही मानना है. उनका कहना है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया या मिट्टी नरम होने पर डाउन जगह पर ट्रैक्टर खड़ा होने से आगे बढ़ गया होगा. ऐसे में इसे चमत्कार कहना या भूतिया घटना नहीं कहा जा सकता है.
.