20 मिनट पहलेलेखक: शशांक शुक्ला
- कॉपी लिंक
मानसून का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतनी ही चुनौतियां भी लेकर आता है। खासकर हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए। मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे डिवाइस नमी और पानी के संपर्क में आकर जल्दी खराब हो सकते हैं।
बारिश के दौरान बिजली की सप्लाई भी अनियमित रहती है, जिससे शॉर्ट सर्किट, फ्यूज उड़ना या सिस्टम क्रैश जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। कई बार हम अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारे हजारों-लाखों रुपए के गैजेट्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
ऐसे में आज हम जीवन को आसान बनाएं कॉलम में जानेंगे कि-
- मानसून में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल्दी क्यों खराब होते हैं?
- इनकी असली वजह क्या होती है?
- हम कौन से उपाय अपनाकर उपकरणों को सुरक्षित रख सकते हैं?
सवाल- बारिश के मौसम में गैजेट्स जल्दी क्यों खराब हो जाते हैं?
जवाब- बारिश के मौसम में गैजेट्स के खराब होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। इसमें नमी, सीलन और अन्य वजह शामिल हो सकती है। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं।

सवाल- क्या बारिश आने से पहले गैजेट्स की जांच या कोई तैयारी करनी चाहिए?
जवाब- हां, बारिश से पहले गैजेट्स की जांच और तैयारी बहुत जरूरी है। नमी से बचने के लिए उन्हें साफ करें। कहीं वायरिंग या तार में कट हो तो उसे ठीक कराएं।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और वायरिंग की वाटरप्रूफिंग करें और सॉकेट को चेक करें। गैजेट्स को जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर रखें।
सवाल- हम आमतौर पर कौन-सी गलतियां करते हैं, जिससे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खराब हो सकते हैं?
जवाब- आमतौर पर कई सारी छोटी-मोटी गलतियां करते हैं। इन गलतियों से बचकर हम अपने गैजेट्स को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं।

आइए समझते हैं कि इन गलतियों से हमारे डिवाइस को क्या नुकसान हो सकता है
ओवरचार्जिंग रातभर फोन या लैपटॉप चार्जिंग को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ने से बैटरी की लाइफ कम होती है, जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।
गलत चार्जर का इस्तेमाल अगर आप लोकल चार्जर या गलत अडाप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इससे वोल्टेज कम-ज्यादा हो सकता है, जो शॉर्ट-सर्किट या परमानेंट डैमेज की वजह बन सकता है।
सॉकेट में कई गैजेट लगाना बारिश के दिनों में जब वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है, उस वक्त एक ही पावर-स्ट्रिप या सॉकेट में कई डिवाइस जोड़ना रिस्की होता है। इससे अधिक लोड बढ़ने की वजह से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है।
साफ-सफाई न करना डिवाइस के वेंटिलेशन एरिया (जैसे पंखा या एयर वेंट्स) में अगर धूल जमा हो जाए तो वो एयर फ्लो को रोकती है, जिससे डिवाइस ओवरहीट होता है और सिस्टम हैंग करने लगता है।
गीले हाथों से डिवाइस छूना अगर आपने हाथ पोंछे बिना ही मोबाइल या लैपटॉप उठाया, तो अंदर नमी पहुंच सकती है और डिवाइस खराब हो सकता है।
बारिश में डिवाइस को प्लग में छोड़ना बिजली की तेज आवाज या लाइटनिंग के समय अगर डिवाइस प्लग में लगा है, तो पावर सर्ज से उसका मदरबोर्ड जल सकता है। ऐसे वक्त में गैजेट को बंद करके प्लग से निकाल देना बेहतर होता है। बेहतर यह है कि ऐसे समय में डिवाइस को स्विच ऑफ कर दें।
सॉफ्टवेयर वॉर्निंग को इग्नोर करना स्मार्टफोन या लैपटॉप बार-बार कोई एरर या अपडेट वॉर्निंग दे रहा है, तो उसे नजरअंदाज न करें। ये अक्सर किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में सर्विस सेंटर ले जाकर जांच कराएं।
सवाल- बारिश के दिनों में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और डिवाइस का ख्याल कैसे रखें?
जवाब- बारिश के दिनों में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और डिवाइस का ख्याल रखने के लिए हम कुछ तरीके अपना सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं।

आइए ग्राफिक के कुछ प्वाइंट्स को विस्तार से समझते हैं
डिवाइस वाटर-रेजिस्टेंट कवर का इस्तेमाल करें स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए वाटर-रेजिस्टेंट या वाटरप्रूफ कवर इस्तेमाल करें, जिनमें पोर्ट्स और बटन के लिए सीलिंग हो। अगर नई डिवाइस खरीदने जा रहे हैं तो वाटर-रेजिस्टेंट डिवाइस खरीदने की कोशिश करें।
अचानक तापमान बदलाव से बचाएं ठंडी जगह से अचानक गर्म और नम वातावरण में ले जाने से गैजेट के अंदर नमी जम सकती है। ऐसे में डिवाइस को थोड़ी देर तक कमरे के तापमान में ढलने दें, फिर इस्तेमाल करें।
पावर सर्ज से सुरक्षा बारिश के मौसम में बिजली का उतार-चढ़ाव सामान्य है। ऐसे में लो और हाई वोल्टेज से सुरक्षा के लिए सर्ज प्रोटेक्टर या UPS (अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई) का इस्तेमाल करें।
सिलिका जेल पैकेट्स का उपयोग करें ड्रॉयर, बैग या अलमारी में जहां आप गैजेट रखते हैं, वहां सिलिका जेल पैक रखें। ये नमी सोख लेते हैं और आपके डिवाइस को नमी से बचाकर रखते हैं।
पानी के संपर्क वाली जगहों से बचाएं खुले खिड़की, बालकनी या बारिश में बाहर डिवाइस का इस्तेमाल न करें। अगर जरूरी हो तो छतरी या किसी शेड के नीचे रहकर ही डिवाइस का उपयोग करें।
चार्जिंग पोर्ट को साफ और सूखा रखें चार्जिंग पोर्ट में नमी या गंदगी जमा हो सकती है। सॉफ्ट ब्रश या कॉटन स्वैब से इन्हें समय-समय पर साफ करें और चार्जर लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि पोर्ट पूरी तरह सूखा हो।
बिजली कड़कने पर डिवाइस बंद कर दें जब तेज बारिश या बिजली गिरने का खतरा हो, तो डिवाइस को बंद कर देना बेहतर होता है। इससे बिजली के झटके से बचाव होता है।
नमी के एक्सपोजर से बचाव करें अगर आपका डिवाइस वाटरप्रूफ नहीं है तो उसे ज्यादा नमी वाले इलाकों में रखने से बचें। खासकर बाथरूम, रसोई या जहां दीवारों से पानी रिसता हो, वहां इन्हें न रखें।
……
यूटिलिटी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
जीवन को आसान बनाएं- मानसून में जल्दी खराब होती ग्रॉसरी: ब्रेड से लेकर दाल-मसाले तक, सब रहेगा फ्रेश, अपनाएं ये 9 आसान उपाय

बारिश के मौसम में हर जगह नमी होती है। यह नमी धीरे-धीरे घर में रखे हुए ग्रॉसरी को खराब करने लगती है। ब्रेड में फफूंदी, आटे में कीड़े, मसालों में सीलन और सब्जियों में सड़न, ये सब मानसून की आम समस्याएं हैं। हालांकि, सही तरीके से स्टोर करके इसे खराब होने से बचाया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें
.