फ्लिपकार्ट पर अप्लायंसेस बोनान्जा सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को टीवी और बाकी अप्लायंस जैसे आइटम पर 75% तक की छूट दी जा रही है. सेल में खरीदारी करने पर अगर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वैसे तो सेल में वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक फैन, वाटर, प्यूरिफायर जैसे सामान को सस्ते में लिस्ट किया गया है. लेकिन बेस्ट डील के तहत एयर कंडिशन को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं कौन से एसी को कितने कम दाम पर खरीदा जा सकता है.
MarQ by Flipkart 2025 1Ton 3 Star Split Inverter 5-in-1 Convertible with Turbo Cool Technology AC – White को फ्लिपकार्ट से 51% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. ऑफर के बाद इसे 48,999 रुपये के बजाए 23,990 रुपये में घर लाया जा सकेगा.
Godrej 2025 Model 5-In-1-Convertible Cooling 1.4 Ton 3 Star Split Inverter एसी को फ्लिपकार्ट सेल में से 31% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में इस एसी को 43,900 रुपये के बजाए 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस एसी को अलग से 5,100 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. साथ ही इसपर कई तरह के बैंक ऑफर मिल जाएंगे.
ONIDA 2024 Model 5-in-1 Convertible Cooling 1.5 Ton 3 Star Split Inverter एसी को फ्लिपकार्ट से 37% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी की असल कीमत 46,900 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 29,490 रुपये में घर लाया जा सकता है.
एसी की खरीद पर अगर आप अलग-अलग बैंक ऑफर को अप्लाई करेंगे तो और भी डिस्काउंट हो जाएगा. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इस एसी को 5,100 रुपये के एक्सट्रा डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
MOTOROLA 2025 2 Ton 3 Star Split Inverter Expandable 7-in-1 Convertible with Rapid cool technology AC को फ्लिपकार्ट से 47% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
इस एसी की असल कीमत 73,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 38,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सिस बैंक के अलग-अलग कार्ड पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही अगर आप पुराना एसी बदलते हैं तो इसपर 5,100 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिल जाएगा.
.