क्या है लिप फिलर, जिसे हटवाने के बाद सूज गया उर्फी जावेद का चेहरा?

Lip Filler Side Effect: फैशन और ब्यूटी की दुनिया में उर्फी जावेद का नाम हमेशा चर्चा में रहता है. अपने बोल्ड स्टाइल और बयानों से वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उर्फी एक बार फिर खबरों में आईं, लेकिन इस बार वजह थी उनकी सुंदरता से जुड़ी एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया, लिप फिलर.

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि, उन्होंने अपने लिप फिलर्स हटवाए, लेकिन इसके बाद उनका चेहरा सूज गया और उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लिप फिलर होता क्या है, इसे क्यों लगवाया जाता है और इसे हटवाने से क्या खतरे हो सकते हैं?

ये भी पढ़े- जगदीप धनखड़ के बेटे को थी ये गंभीर बीमारी, 14 साल की उम्र में होई थी मौत; अब भी मुश्किल है इलाज

क्या होता है लिप फिलर?

लिप फिलर एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, जिसमें हयालुरोनिक एसिड जैसे पदार्थ को होठों में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि होंठ मोटे, भरे हुए और आकर्षक दिखें. यह प्रक्रिया आमतौर पर कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है और इसके नतीजे तुरंत दिखने लगते हैं.

क्यों कराते हैं लोग लिप फिलर?

  • वो अपने होठों को अधिक आकर्षक और भरा हुआ दिखाना चाहते हैं
  • बढ़ती उम्र के कारण होठों वैसे नहीं दिखते, जैसे पहने दिखते थे. इसलिए इसे दोबारा लाने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाती है
  • कुछ लोग सेल्फी या कैमरे में बेहतर दिखने के लिए लिप फिलर को एक आसान समाधान मानते हैं
  • लिप फिलर हटवाना क्यों पड़ता है?
  • कई बार लोग लिप फिलर से संतुष्ट नहीं होते या समय के साथ इसके साइड इफेक्ट्स सामने आने लगते हैं.

होंठों में असमानता

  • बहुत अधिक सूजन या कठोरता
  • प्राकृतिक लुक का न होना
  • ऐसे में लोग इसे हटवाने का निर्णय लेते हैं, जिसके लिए हयालुरोनिडेस नामक एंजाइम का उपयोग होता है. यह फिलर को तोड़कर शरीर में अवशोषित कर देता है.

उर्फी जावेद के मामले में क्या हुआ?

उर्फी ने बताया कि, उन्होंने एक समय पर लिप फिलर बहुत अधिक मात्रा में लगवा लिए थे, जिससे उनका लुक बिगड़ने लगा. जब उन्होंने इसे हटवाया तो उनके होठों और चेहरे में काफी सूजन और दर्द हुआ. उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके होंठ काफी सूजे हुए थे.

क्या लिप फिलर से जुड़े हैं जोखिम?

  • एलर्जिक रिएक्शन
  • ब्लड वेसल ब्लॉकेज
  • असंतुलित लुक
  • संक्रमण का खतरा

ये भी पढ़ें: ये तो चमत्कार हो गया! 63 साल की बुजुर्ग ने कराया डेंटल इम्प्लांट, 10 साल बाद खुद ठीक हो गए कान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *