कॉलेज की शक्ल तक नहीं देखी, फिर भी ₹1,50,54,273 सालाना छाप रहा है शख्स!

Last Updated:

Man Makes Crores by Hanging Out: आपको बता दें कि इस आदमी का काम रिस्की है लेकिन वो ये काम वो मजबूरी में नहीं करता बल्कि ये उसका शौक है. इससे वो डेढ़ करोड़ रुपये कमा रहा है.

शख्स बिना डिग्री के कमा रहा है डेढ़ करोड़. (Credit- @daniella_atk)

आमतौर पर ये माना जाता है कि जब हमारी पढ़ाई अच्छी होगी, तो हमें अच्छी नौकरी मिलेगी. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिना ज्यादा पढ़ाई किए भी कॉर्पोरेट कर्मचारियों से अच्छी कमाई कर रहे होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे, जिसने फैंसी डिग्री पर पैसे नहीं खर्च किए लेकिन वो आज सिर्फ अपने एक शौक के दम पर साल के डेढ़ करोड़ रुपये कमा रहा है.

ये शख्स ऐसा काम करता है, जिसे ज्यादातर लोग कभी नहीं करना चाहते. इसके बावजूद उसकी कमाई बहुत अच्छी होती है. यह शख्स कनाडा के टोरंटो में ये नौकरी करता है और उसने एक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर से इस बारे में बात की. आपको बता दें कि इस आदमी का काम खिड़कियां साफ करना है, लेकिन घरों की नहीं बल्कि ऊंची-ऊंची इमारतों की. ये काम वो मजबूरी में नहीं करता बल्कि ये उसका शौक है.

साल के डेढ़ करोड़ की कमाई

आमतौर पर कॉर्पोरेट कर्मचारियों को करोड़ की सैलरी तक पहुंचने के लिए न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं लेकिन ये विंडो क्लीनर बड़े ही आराम से इतनी कमाई करनी पड़ती है. यह विंडो क्लीनर वैंकूवर में रहता है और बताता है कि वह अपने इस काम से £34 यानि करीब 4000 रुपये आराम से हर घंटे कमा लेता है. उसकी सालाना कमाई की बात करें तो ये लगभग £1,30,000 यानी भारतीय मुद्रा में डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. उसका कहना है कि उसकी कमाई उसके काम पर निर्भर करती है. जितना वो काम करेगा, उतना पैसा उसे मिलेगा और अगर ओवरटाइम करता है, तो उससे भी ज्यादा कमा सकता है.

क्यों अपनाया ऐसा काम?

इस शख्स ने बताया कि उसकी यह नौकरी उसे उसकी खास हॉबी, यानी रॉक क्लाइम्बिंग से मिली है. वह पहले रॉक क्लाइम्बिंग करता था, लेकिन उससे अच्छी कमाई नहीं हो पाती थी, इसलिए उसने विंडो क्लीनिंग में करियर बनाया. अपने काम की एक अच्छी बात यह भी बताई कि उसे पूरे दिन अकेले काम करने का मौका मिलता है और वह अपने पसंदीदा गाने सुन सकता है. विंडो क्लीनर के इस वीडियो को देखकर लोग भी इस नौकरी के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये किसी सपने जैसा है कि गाने सुनते हुए इंसान इतने पैसे कमा सकता है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि डिग्रियों का क्या फायदा, जब इस तरह से इतने पैसे कमाए जा सकते हैं.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

न पढ़ाई न फैंसी डिग्री… फिर भी ₹1,50,54,273 का पैकेज उठा रहा है शख्स!

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *