Last Updated:
राम कपूर ने टीवी इंडस्ट्री से करियर शुरू किया और 135 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई. पत्नी गौतमी का साथ और सही निवेश से सफलता पाई. उनकी नेट वर्थ में रियल एस्टेट और लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं.
हाइलाइट्स
- राम कपूर की संपत्ति 135 करोड़ रुपये है.
- राम कपूर के पास पोर्श, फरारी, रेंज रोवर और लैम्बोर्गिनी हैं.
- राम कपूर ने सही निवेश से सफलता पाई.
राम ने सिर्फ कमाई ही नहीं की, बल्कि पैसों को समझदारी से लगाया भी. उन्होंने रियल एस्टेट, शेयर मार्केट और लंबे समय के निवेश में पैसा डाला, जिसमें साउथ मुंबई का आलीशान घर, गोवा-खंडाला की प्रॉपर्टीज और 20 करोड़ की अलीबाग वेकेशन प्रॉपर्टी शामिल हैं. उनकी गाड़ियों की लिस्ट भी लंबी है जिसमें पोर्श 911, फरारी पोर्टोफिनो, रेंज रोवर और हाल ही में 5.21 करोड़ की लैम्बोर्गिनी उरुस SE है. राम का मानना है कि टीवी स्टार्स फिल्म स्टार्स जितना नहीं कमाते, लेकिन हिट शो से लंबी कमाई और सही निवेश से 3-4 पीढ़ियों के लिए पैसा जमा हो सकता है, जो उन्होंने बखूबी किया.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
.