इस साधारण जड़ी बूटी की 4 पत्तियां…पथरी को कर देंगी चूर-चूर! जोड़ों के दर्द में रामबाण, ऐसे करें इस्तेमाल

Last Updated:

Benefits of Patharchatta : एक्सपर्ट के अनुसार पत्थरचट्टा कई बीमारियों के इलाज में रामबाण दवा है. यह पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है. यह पथरी ठीक करने के लिए इसे सबसे तेज आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में गिना जाता है. वहीं जोड़ों के दर्द, वजाइनल इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी कारगर है.

भारत में एक अनोखा पौधा पाया जाता है यह पौधा कई बीमारियों के लिए रामबाण होता है. इस पौधे को आप आसानी से घर में उगा सकते हैं. पत्थरचट्टा के पत्तों का सेवन करने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं.सबसे खास बात है कि पत्थरचट्टा एक सदाबहार पौधा है, जिसे आसानी से गमले में उगाया जा सकता है.

पथरी

पत्थर चट्टा भारत में व्यापक रूप से उगाया जाने वाला आयुर्वेदिक पौधा है. ये पौधा खाने में रसीला और हल्का खट्टा होता है. आयुर्वेद में इसे पाषाण भेद, भष्मपथरी का नाम दिया गया है. यह पेट के टॉक्सिक पदार्थों को शरीर से बाहर निकलना में मदद करता है. वहीं कई बीमारियों को कोसों दूर भगाने में कारगर है.

कई बीमारियों

इस साधारण से पौधे की पत्तियां पथरी को टुकड़े-टुकड़े करने की ताकत रखती हैं. एक्सपर्ट के अनुसार पत्थरचट्टा के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इससे शरीर की सूजन और दर्द दोनों से राहत मिलती हैअगर आप पथरी से परेशान हैं, तो पत्थरचट्टा का सेवन कर सकते हैं.

पत्थर

इस पौधे की खास बात तो ये है कि इसको उगाने के लिए किसी बीज या खाद्य की जरूरत नहीं पड़ती. यह सिर्फ अपने पत्ते द्वारा ही उगाया जाता है. आप आसानी से एक पत्ता अपने घर के गमले में लगाकर उससे कई सारे पौधे उगा सकते हैं.

पथरी के लिए

यह गुर्दे की पथरी के साथ-साथ पित्ताशय की पथरी को भी जड़ से खत्म करता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर देवेन्द्र भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर की सलाह लेकर इस पत्ते का प्रयोग कर सकते हैं.

पथरी

आप एक गिलास गुनगुना पानी के साथ पत्थरचट्टा की 2 से 3 पत्तियों को चबाकर खा सकते हैं वही सुबह खाली पेट इसे खाने से आपको काफी फायदा मिलेगा. आप चाहें तो पत्थरचट्टा के पत्तों को पीसकर उसका रस एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर के साथ मिलाकर खा सकते हैं.

पत्थर

ऐसा नियमित करने से पेशाब के द्वारा आपकी पथरी रेत की तरह घुल कर बाहर आ जायेगी. सिरदर्द से परेशान रहने वाले लोगों के लिए भी पत्थरचट्टा बेहद फायदेमंद हो सकता है. सिर दर्द ही नहीं माइग्रेन के दर्द को भी दूर करने के लिए पत्थरचट्टा के पत्ते का लेप सिर में लगाने से फायदा मिल सकता है.

homelifestyle

इस साधारण जड़ी बूटी की 4 पत्तियां…पथरी को कर देंगी चूर-चूर!

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *