इतने से दाम में किसी फोन में नहीं मिलेगी इतनी बड़ी बैटरी, Vivo का बजट फोन अब हुआ और भी सस्ता

Last Updated:

Vivo T4x 5G को फ्लिपकार्ट से काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. फोन में 6.72-इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी और AI फीचर्स हैं.

Vivo T4x 5G को सस्ते में लाएं घर.

हाइलाइट्स

  • वीवो T4x 5G (6GB) पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.
  • स्मार्टफोन Funtouch OS 15 पर काम करता है.
  • Vivo T4x 5G में 50 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है.
फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा मिल जाता है. अगर शॉपिंग करनी हो तो ऑनलाइन एक सही प्लैटफॉर्म साबित हो सकता है. वह इसलिए क्योंकि यहां से बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कई तरह के डिस्काउंट लगाने पर फोन और भी सस्ते में मिल जाता है. वीवो के फोन इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इस बीच बात करें फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में तो यहां से वीवो T4x 5G (6GB) को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से पता चला है कि फोन को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.

बैनर पर ये भी लिखा है कि ये इस सेगमेंट का एकमात्र ऐसा फोन है जिसमें 6500mAh की बैटरी मिलती है. इस सेगमेंट में ये सबसे बड़ी बैटरी है. वीवो का ये फोन न सिर्फ 5G कनेक्टिविटी देता है, बल्कि इसमें बड़ी बैटरी, AI फीचर्स भी हैं आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में…

फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है. साथ में 8GB तक RAM मिलती है और इसमें 8GB तक की वर्चुअल RAM भी जोड़ी जा सकती है, जिससे मल्टीटास्किंग और भी बेहतर हो जाती है.

वीवो का ये स्मार्टफोन Funtouch OS 15 पर काम करता है, जो Android 15 पर बेस्ड है. खास बात ये है कि इसमें कई AI फीचर्स हैं, जिसमें Live Text, Circle to Search और AI Screen Translation मौजूद है.

पावर के लिए फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है. इसमें 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है. Vivo T4x 5G को मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है और धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP64 रेटिंग मिलती है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

इतने से दाम में किसी फोन में नहीं मिलेगी इतनी बड़ी बैटरी, सस्ता हुआ Vivo फोन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *