प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खदान लंबे समय से खुली और लापरवाही से छोड़ी गई थी, जहां पानी भर गया था। खेलते-खेलते दोनों बहनें पानी में चली गईं और डूब गईं। जब तक उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।
By Dheeraj Belwal
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 03:35:39 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 03:35:39 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, मैहर। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बांठिया गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम सगी बहनों की जान चली गई। गांव में संचालित एक खुली खदान में डूबने से पुष्पा कोल और प्राची कोल, उम्र लगभग 10 वर्ष, की मौत हो गई। दोनों मृत बच्चियां पिट्टू कोल की पुत्रियां थीं और गांव की निवासी थीं।
खेलते समय खदान में डूबी दोनों बहनें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खदान लंबे समय से खुली और लापरवाही से छोड़ी गई थी, जहां पानी भर गया था। खेलते-खेलते दोनों बहनें पानी में चली गईं और डूब गईं। जब तक ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों में खदान संचालक के खिलाफ आक्रोश है, क्योंकि खुले खदान की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
.