अब बदलेगा फरीदाबाद के पार्कों का चेहरा, मॉडल पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएं

Last Updated:

फरीदाबाद के लोगों के लिए राहतभरी खबर है. नगर निगम अब शहर के पुराने और जर्जर हो चुके पार्कों को आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल पार्क में बदलने की तैयारी कर रहा है. पहले चरण में तीन बड़े पार्कों को चुना गया है, जहां…और पढ़ें

विकास झा/फरीदाबाद: फरीदाबाद शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. नगर निगम अब पुराने और जर्जर हो चुके पार्कों को नया रूप देने जा रहा है. पहले चरण में अलग-अलग जोन के तीन पार्कों को ‘मॉडल पार्क’ के तौर पर विकसित किया जाएगा। प्रत्येक पार्क पर करीब 5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इन पार्कों में ओपन जिम, पुस्तकालय, सेल्फी प्वाइंट और डॉग वॉकिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

निगमायुक्त ने कार्यकारी अभियंताओं को ऐसे पार्क चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं जो कम से कम एक एकड़ क्षेत्र में हों. फरीदाबाद में इस समय कुल 145 पार्क हैं, जिनमें से 120 का रखरखाव RWA के जिम्मे है. लेकिन फंड की कमी के चलते अधिकतर पार्कों की हालत खस्ता हो चुकी है. सबसे बड़ी समस्या बारिश के दिनों में जलभराव की है, जिससे पार्क तालाब बन जाते हैं। हाल ही में हुई बरसात में सेक्टर-21ए का विवेकानंद पार्क पानी में डूब गया था.

शहर के कुछ प्रमुख पार्कों में आने वाले लोगों ने बदलाव को सराहा है. NIT निवासी प्रेम ने बताया कि पहले रोज गार्डन में काफी गंदगी थी, लेकिन अब सफाई, घास और पथ अच्छे हो गए हैं। पारस धवन, जो 32 वर्षों से रोज गार्डन आ रहे हैं, ने बताया कि अब योगा क्लास और बेहतर ट्रैक की सुविधा मिल रही है.

नगर निगम का दावा है कि मॉडल पार्कों की सफलता के बाद अन्य पार्कों को भी इसी तर्ज पर अपग्रेड किया जाएगा, जिससे फरीदाबाद और हरा-भरा और साफ-सुथरा बन सकेगा.

homelifestyle

अब बदलेगा फरीदाबाद के पार्कों का चेहरा, मॉडल पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएं

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *